Advertisement
रांची : समान शिक्षा प्रणाली लागू हो, जीडीपी की छह फीसदी राशि शिक्षा पर हो खर्च
रांची : भारतीय किसान संघ और एटसेक झारखंड ने श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार को राज्य स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया़ बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के क्षेत्र में काम करनेवाले चाइल्ड चैंपियंस ने विधानसभा चुनाव को लेकर बाल घोषणापत्र जारी किया इसमें शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का कम से कम […]
रांची : भारतीय किसान संघ और एटसेक झारखंड ने श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार को राज्य स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया़ बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के क्षेत्र में काम करनेवाले चाइल्ड चैंपियंस ने विधानसभा चुनाव को लेकर बाल घोषणापत्र जारी किया
इसमें शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का कम से कम छह प्रतिशत खर्च करने, सबके लिए समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, विलय के नाम पर सरकारी स्कूलाें को बंद करने पर अविलंब रोक और बंद किये गये स्कूलों को खोलने सहित 22 मांगें शामिल है़ं इस दौरान अच्छा काम करने वाले चाइल्ड चैंपियंस को सम्मानित किया गया़ यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस की तीसरी वर्षगांठ पर हुआ.
बचपन बार-बार नहीं आता, इसलिए खूब मस्ती करें : मुख्य अतिथि रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि बचपन बार-बार नहीं आता, इसलिए अभी वे खूब मस्ती करें और खुल कर जिये़ं पूर्व आइपीएस टिस्स मुंबई के चेयर प्रोफेसर डॉ पीएम नायर ने कहा कि आपके अधिकारों का रक्षा तभी होगी, जब अपनी बातें गंभीरता से रखेंगे़ अपने सपनों का पीछा करना सीखे़ं एक समय था जब वे बस कंडक्टर की नौकरी के लिए गये थे, पर उनका चयन नहीं हुआ़
फिर खूब पढ़ाई की और आइपीएस बने़ झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्थान के निदेशक डीके सक्सेना ने कहा कि यदि आपकी आवाज बुलंद होगी, तब आपके अधिकारों का हनन कोई भी नहीं कर सकता है.
भारतीय किसान संघ के निदेशक सह एटसेक इंडिया चैप्टर के सचिव संजय कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर दिखाने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों से चैंपियंस को बुलाया गया है़ इस मौके पर अभिजीत घोष, अजय कुमार, प्रशांत कर, प्रमोद कुमार वर्मा, अरविंद मिश्रा, शिल्ली मेनन, सुनील कुमार गुप्ता, ममता थापा, नीलेश कुमार और मदन कुमार साहू मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement