ग्रामीण इलाके में 10-15 हजार में बेचते थे बाइक
रांची : लालपुर पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की चार बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों ने राजधानी से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के बारे भी जानकारी दी है. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद उन्हें ग्रामीण इलाके में 10-15 हजार रुपये में बाइक बेचने के लिए दिया जाता था. इस काम से उन्हें अच्छा कमीशन मिलता था. ग्रामीण इलाके में वाहनों के पेपर की ज्यादा चेकिंग भी नहीं होती. इसलिए वे चोरी के वाहन रांची जिला के बाहर ग्रामीण इलाके में बेचते थे. आरोपियों ने पुलिस को चोरी की एक अन्य बाइक के बारे भी जानकारी दी है, जिसे पुलिस बरामद करने का प्रयास कर रही है. पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात एसएसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान मोरहाबादी दुर्गा मंदिर के पास दो पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
इसी दौरान बोड़ेया रोड की ओर से एक युवक तेज रफ्तार में अपाची बाइक से आ रहा था. रुकने का इशारा करने पर वह और तेज से भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम साहिम अंसरी बताया. वह पिस्का नगड़ी देवड़ी मुहल्ला का रहनेवाला है. बाइक का पेपर मांगने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. बाद में उसने चोरी की बाइक बेचने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी.
इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने चतरा के टंडवा और लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में टंडवा के मसीलौंग निवासी सत्येंद्र उरांव, टंडवा के देवलगढ़ा निवासी लाले उरांव और चंदवा थाना क्षेत्र के कुरमी टोला निवासी सुरेंद्र उरांव के नाम शामिल हैं. छापेमारी में लातेहार और चतरा पुलिस ने भी लालपुर पुलिस को सहयोग किया.
