Advertisement
रांची : अनंत के घर से जब्त एके 47 की जांच में जुटी पुलिस
रांची : बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर से बरामद एके-47 राइफल, ग्रेनेड और गोली की जांच झारखंड सहित पूरे देश में शुरू कर दी गयी है. झारखंड पुलिस ने एडीजी सीआइडी बिहार के अनुरोध पर जांच शुरू की है. बरामद हथियार के बारे में पटना एसएसपी ने एडीजी सीआइडी को एक रिपोर्ट […]
रांची : बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर से बरामद एके-47 राइफल, ग्रेनेड और गोली की जांच झारखंड सहित पूरे देश में शुरू कर दी गयी है.
झारखंड पुलिस ने एडीजी सीआइडी बिहार के अनुरोध पर जांच शुरू की है. बरामद हथियार के बारे में पटना एसएसपी ने एडीजी सीआइडी को एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एके-47, गोली एवं ग्रेनेड का प्रयोग सेना, अर्धसैनिक बल या पुलिस द्वारा किया जाता है. यह हथियार आम लोगों के लिए प्रतिबंधित है.
उन्होंने यह भी लिखा है कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली है कि सेना, अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों को जान-माल की क्षति पहुंचा कर एके-47 अपराधियों या नक्सलियों द्वारा छीना गया है.
इसलिए बरामद हथियार के संबंध में सत्यापन के लिए बिहार के सभी जिलों के अलावा सभी राज्यों के पुलिस प्रमुख से अनुरोध किया जाये. इसके बाद एडीजी सीआइडी पटना की ओर से झारखंड पुलिस मुख्यालय को एक पत्र भेज कर यह जानकारी मांगी गयी है कि बरामद हथियार किसी पुलिस संगठन का है या हथियार के चोरी या लूट होने से संबंध में कोई शिकायत दर्ज है. हथियार बरामदगी को लेकर बाढ़ थाना में 16 अगस्त 2019 को केस दर्ज हुआ था.
बरामद ग्रेनेड को आतंकवाद निरोधक दस्ता पटना द्वारा डिफ्यूज किया गया था. इसके अलावा एके- 47 और गोली की जांच डीएसपी पुलिस केंद्र पटना से करायी गयी थी. इससे संबंधित रिपोर्ट भी झारखंड पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करायी गयी है. बरामद हथियार की जांच के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय के अधिकारी विशेष रूप से जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement