Advertisement
रांची : मान्यता के लिए आवेदन करने वाले स्कूल के बच्चे भी परीक्षा में बैठ सकेंगे
ऑनलाइन जमा होगा कक्षा आठवीं बोर्ड का परीक्षा फॉर्म रांची : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा जनवरी में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म इस वर्ष ऑनलाइन जमा लिया जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने को लेकर मंगलवार को जैक में सभी जिलों […]
ऑनलाइन जमा होगा कक्षा आठवीं बोर्ड का परीक्षा फॉर्म
रांची : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा जनवरी में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म इस वर्ष ऑनलाइन जमा लिया जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने को लेकर मंगलवार को जैक में सभी जिलों के कंप्यूटर ऑपरेटर की ट्रेनिंग हुई.
जिन ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया है, वे अपने जिला में अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण देंगे. सरकारी विद्यालयों के अलावा कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में उन विद्यालयों के ही बच्चों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी, जिन विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त है या फिर मान्यता के लिए आवेदन जमा किया है.
जिन विद्यालयों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है, उन विद्यालयों के बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. परीक्षा आवेदन जमा करने के लिए सभी विद्यालयों को अपना ईमेल आइडी बनाने को कहा गया है, ताकि परीक्षा से संबंधित कोई सूचना सीधे विद्यालय को भेजी जा सके.
परीक्षा फॉर्म में विद्यालय के प्रधानाध्यापक का मोबाइल नंबर भी देना है. परीक्षा फॉर्म में विद्यार्थियों से संबंधित जानकारी सावधानी पूर्वक भरने को कहा गया है. कार्यशाला में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
ओएमआर शीट पर ली जायेगी परीक्षा
कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षा सौ अंकों की होगी. हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय से 20-20 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा का रिजल्ट मार्च अंत तक जारी कर दिया जायेगा, ताकि अप्रैल में सत्र शुरू होने के पूर्व विद्यार्थियों की कक्षा नौ में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement