Advertisement
रांची : उपसमाहर्ता सीमित परीक्षा स्थगित करने के निर्णय का किया स्वागत
रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने 23 नवंबर को प्रस्तावित उपसमाहर्ता सीमित परीक्षा स्थगित करने के निर्णय का स्वागत किया है. संघ के प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि संघ की ओर से इस संबंध में झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया था. संघ ने अध्यक्ष से […]
रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने 23 नवंबर को प्रस्तावित उपसमाहर्ता सीमित परीक्षा स्थगित करने के निर्णय का स्वागत किया है. संघ के प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि संघ की ओर से इस संबंध में झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया था.
संघ ने अध्यक्ष से परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की थी. संघ का कहना था कि 23 नवंबर को विभिन्न जिलों में शिक्षकों का चुनाव प्रशिक्षण है, इस कारण शिक्षक परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. आयोग द्वारा परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
परीक्षा स्थगित करने के लिए संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने आयोग के अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है. इधर, परीक्षा स्थगित करने का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भी स्वागत किया है. महासंघ के संयोजक आशुतोष कुमार व सह संयोजक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि इस संबंध में महासंघ द्वारा जेपीएससी के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement