Advertisement
विधानसभा चुनाव 2019 : पहले चरण में 38 करोड़पति उम्मीदवार, इनमें से कई पर हत्या और भ्रष्टाचार के आरोप
शकील अख्तर रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें से सिर्फ बिशुनपुर विधानसभा सीट को छोड़ दें, तो अन्य 12 सीटों पर कुल 38 करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से कई प्रत्याशियों पर भ्रष्टाचार और हत्या जैसे संगीन […]
शकील अख्तर
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें से सिर्फ बिशुनपुर विधानसभा सीट को छोड़ दें, तो अन्य 12 सीटों पर कुल 38 करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से कई प्रत्याशियों पर भ्रष्टाचार और हत्या जैसे संगीन आरोप हैं.
इन आरोपों को लेकर ये उम्मीदवार सीबीआइ और इडी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. एक विधानसभा सीट ऐसी भी है, जिसके लिए भ्रष्टाचार के आरोपी पिता-पुत्र दोनों ही ताल ठोंक रहे हैं. कांग्रेस के डालटेनगंज प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. गढ़वा से जेएमएम के प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर पर हत्या के आरोप में हाजीपुर के न्यायालय में ट्रायल चल रहा है. चतरा से भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन पासवान पर भी एक सीडीपीओ की हत्या के आरोप में मामला दर्ज है.
पांकी से भाजपा के प्रत्याशी कुश्वाहा शशि भूषण मेहता पर भी हत्या और धोखाधड़ी के आरोप हैं. हुसैनाबाद सीट से एनसीपी प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह पर मंत्री रहने के दौरान भ्रष्टाचार और मनी लाउंड्रिंग के आरोप लगे हैं. इसके लिए वे न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं.
वहीं, कमलेश सिंह के पुत्र सूर्य सोनल सिंह भी हुसैनाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी हैं. इन पर भी मनी लाउंड्रिंग के आरोप में मामला चल रहा है. हुसैनाबाद से ही जेवीएम के प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार पर हत्या की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज है.
बीजेपी और जेवीएम में सात-सात करोड़पति: पहले चरण में करोड़पति प्रत्याशियों के मामले में बीजेपी और जेवीएम बराबरी पर हैं. दोनों ही दलों से सात-सात करोड़पति प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस के पांच में से दो करोड़पति प्रत्याशियों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है.
कांग्रेस के डालटेनगंज प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पास कुल 53.31 करोड़ और लोहरदगा उम्मीदवार सह पूर्व आइपीएस अधिकारी रामेश्वर उरांव के पास 27.42 करोड़ रुपये की संपत्ति है. ये दोनों इस सूची में सबसे ऊपर हैं. प्रत्याशियों द्वारा दायर किये गये शपथ पत्र के मुताबिक पहले चरण में ज्यादा करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या हुसैनाबाद में है.
इस विधानसभा क्षेत्र से कुल छह करोड़पति अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. विश्रामपुर और गढ़वा से पांच-पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गढ़वा व पांकी से चार-चार, गुमला और छतरपुर से दो-दो करोड़पति चुनाव मैदान में हैं. मनिका, लोहरदगा और चतरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक-एक करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पास कुल 53.31 करोड़ और रामेश्ववर उरांव के पास 27.42 करोड़ की संपत्ति
करोड़पति प्रत्याशी
पार्टी संख्या
बीजेपी 07
जेवीएम 07
कांग्रेस 05
बीएसपी 03
जेडूय 03
जेएमएम 03
एनसीपी 02
आजसू 01
आरजेडी 02
लोजपा 01
झापा 01
रालोसपा 01
निर्दलीय 01
करोड़पति प्रत्याशियों का ब्योरा
नाम विधानसभा उम्र दल अपराध संपत्ति शिक्षा
जनार्दन पासवान चतरा 52 बीजेेपी 02 2.36 करोड़ बीए
अनूप कुमार तिवारी भवनाथपुर 36 एसपी 00 1.42 करोड़ बीटेक
विजय कुमार केसरी भवनाथपुर 50 जेवीएम 00 2.22 करोड़ साक्षर
भानु प्रताप शाही भवनाथपुर 44 बीजेपी 03 4.55 करोड़ बीए
शकुंतला देवी भवनाथपुर 53 जेडीयू 01 4.01 करोड़ बीए
ब्रह्मदेव प्रसाद बिश्रामपुर 43 जेडीयू 02 5.98 करोड़ इंटर
राजेश मेहता बिश्रामपुर 46 बीएसपी 02 2.50 करोड़ मैट्रिक
करोड़पति प्रत्याशियों का ब्योरा
नाम विधानसभा उम्र दल अपराध संपत्ति शिक्षा
अंजू सिंह बिश्रामपुर 40 जेवीएम 00 2.74 करोड़ इंटर
रामचंद्र चंद्रवंशी बिश्रामपुर 72 बीजेपी 00 2.66 करोड़ इंटर
चंद्रशेखर दुबे बिश्रामपुर 74 कांग्रेस 03 4.22 करोड़ 10 वीं पास
वीरेंद्र प्रसाद गढ़वा 34 बीएसपी 01 1.49 करोड़ इंटर
मिथलेश ठाकुर गढ़वा 53 जेएमएम 02 2.78 करोड़ बीए
पतंजलि कुमार केसरी गढ़वा 41 जेडीयू 00 1.07 करोड़ बीए
सत्येंद्रनाथ तिवारी गढ़वा 57 बीजेपी 3.45 करोड़ बीए
संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद 51 आरजेडी 01 1.93 करोड़ मैट्रिक
कमलेश कुमार सिंह हुसैनाबाद 60 एनसीपी 03 2.64 करोड़ मैट्रिक
अनंतप्रताप सिंह हुसैनाबाद 29 लोजपा 00 3.90 करोड़ एलएलबी
कुशवाहा शिवपूजन मेहता हुसैनाबाद 43 आजसू 04 1.02करोड़ बीए
बीरेंद्र कुमार हुसैनाबाद 41 जेवीएम 02 8.67 करोड़ बीए( हत्या की नीयत से अपहरण)
सूर्य सोनल सिंह हुसैनाबाद 33 निर्दलीय 01 1.19 करोड़ बीए(मनी लाउंड्रिंग के आरोपी)
भूषण तिर्की गुमला 49 जेएमएम 02 4.96 करोड़ मैट्रिक
सरोज हेम्ब्रम गुमला 47 झापा 01 1.76 करोड़ बीए
अमन कुमार भोक्ता लातेहार 26 जेवीएम 01 1.55 करोड़ इंटर
प्रकाश राम लातेहार 50 बीजेपी 00 2.19 करोड़ बीए
बैद्यनाथ राम लातेहार 52 जेएमएम 00 1.58 करोड़ बीए
रामचंद्र सिंह मनिका 54 कांग्रेस 00 1.23 करोड़ बीए
रूद्र कुमार शुक्ला पांकी 33 जेवीएम 00 4.35 करोड़ एलएलबी
कुशवाहा शशिभूषण मेहता पांकी 50 बीजेपी 03 22.5 करोड़ पीएचडी(हत्या, धोखाधड़ी)
रमेश कुमार पांकी 39 रालोसपा 00 2.47 करोड़ एलएलबी
देवेंद्र कुमार सिंह पांकी 30 कांग्रेस 03 4.11 करोड़ इंटर
धर्मेंद्र प्रसाद बादल छतरपुर 33 जेवीएम 1.20 करोड़ बीए
विजय कुमार छतरपुर 44 आरजेडी 00 3.62 करोड़ बीए
रामेश्वर उरांव लोहरदगा 72 कांग्रेस 00 27.42 करोड़ पूर्व आइपीएस
केएन त्रिपाठी डालटनगंज 42 कांग्रेस 04 53.31करोड़ एलएलबी
जगन्नाथ प्रसाद सिंह डालटनगंज 51 बीएसपी 00 1.70 करोड़ पीजी
राहुल अग्रवाल डालटनगंज 40 जेवीएम 01 3.56 करोड़ एमएस, ऑर्थो
विजेता वर्मा डालटनगंज 37 एनसीपी 00 3.58 करोड़ एमबीए
आलोक कुमार चौरसिया डालटनगंज 29 बीजेपी 00 2.50 करोड़ इंटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement