Advertisement
कर्रा : बाइक के धक्के से मजदूर की मौत
तिग्गा गांव निवासी रिटू सांगा मजदूरी कर साइकिल से लौट रहा था घर एक घायल, रिम्स रेफर कर्रा : कर्रा-रांची मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के तिग्गा निवासी रिटू सांगा (45) की मौत हो गयी. जबकि दारंगकेल गांव निवासी मानसिद सांगा (24) गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे […]
तिग्गा गांव निवासी रिटू सांगा मजदूरी कर साइकिल से लौट रहा था घर
एक घायल, रिम्स रेफर
कर्रा : कर्रा-रांची मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के तिग्गा निवासी रिटू सांगा (45) की मौत हो गयी. जबकि दारंगकेल गांव निवासी मानसिद सांगा (24) गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ कर्रा-रांची मुख्य मार्ग जाम कर दिया. टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. जाम की सूचना पर कर्रा पुलिस व सीओ पुष्पक रजक मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा, पत्नी को वृद्धा पेंशन व तीन छोटे बच्चों की पढ़ाई का खर्च देने की मांग की. वहीं सीओ ने मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन व भविष्य में बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रिटू सांगा मजदूरी कर नाचीयातु गांव से साइकिल से मानसिद के साथ घर लौट रहा था. इसी क्रम में उन्हें एक बाइक सवार ने चपेट में ले लिया. जिससे रिटू की मौके पर ही मौत हो गयी. मानसिद घायल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement