22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में खूंटी के आठ युवक फंसे

रांची/खूंटी : चार नवंबर को नेपाल घूमने गये खूंटी के आठ युवकों को वहां की पुलिस ने परमिट नहीं होने के आरोप में पकड़ लिया . इनमें राहुल साहू, शुभम साहू, सचिन कुमार, गौरव कुमार, मो दानिश, धीरज कुमार, उत्तम कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं. व्हाट्सएेप के जरिये इन लोगों ने परिजनों से बात […]

रांची/खूंटी : चार नवंबर को नेपाल घूमने गये खूंटी के आठ युवकों को वहां की पुलिस ने परमिट नहीं होने के आरोप में पकड़ लिया . इनमें राहुल साहू, शुभम साहू, सचिन कुमार, गौरव कुमार, मो दानिश, धीरज कुमार, उत्तम कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं. व्हाट्सएेप के जरिये इन लोगों ने परिजनों से बात कर बचाने की गुहार लगायी है. साथ ही युवकों ने भारतीय उच्चायोग को भी इस संबंध में जानकारी दी है. इसके बाद परिजनों से झारखंड सरकार से मदद मांगी है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को खूंटी सांसद सह केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा व उपायुक्त से मिल कर परिजनों ने युवकों को बचाने की बात की है. श्री मुंडा के कहने पर विदेश मंत्री के एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी ने इस संबंध में काठमांडू के अधिकारियों से बातचीत की है.
एक युवक उत्तम कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि वे दो कार (जेएच 01बीटी 1837 और जेएच 01डीसी 0214) से नेपाल गये थे. रास्ता मालूम नहीं होने के कारण गूगल मैप का सहारा लिया.
नेपाल बॉर्डर पर कोई पुलिसकर्मी व अधिकारी नहीं मिला, जिसके कारण वे परमिट नहीं बनवा सके. बॉर्डर पार करने के बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क कर परमिट बनवाने में मदद मांगी, लेकिन उलटे वहां की पुलिस ने कस्टम विभाग के हवाले कर दिया. जिस कार से वे नेपाल गये हैं, उसी कार की चोरी का आरोप उन सभी पर लगा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें