21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा व कांग्रेस की सूची तैयार, घोषणा बाकी, प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक

रांची/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास पर झारखंड में भाजपा प्रत्याशियों के चयन को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में झारखंड भाजपा कोर कमिटी द्वारा तय किये गये उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गयी. बताया जा रहा है कि जिन सीटों पर सहमति बन गयी है, उसकी सूची कभी भी जारी हो […]

रांची/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास पर झारखंड में भाजपा प्रत्याशियों के चयन को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में झारखंड भाजपा कोर कमिटी द्वारा तय किये गये उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गयी. बताया जा रहा है कि जिन सीटों पर सहमति बन गयी है, उसकी सूची कभी भी जारी हो सकती है.

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे. बैठक में झारखंड चुनाव के चुनावी अभियान की रणनीति पर भी विचार किया गया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ओम माथुर के आवास पर पहुंचे और गठबंधन पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, संगठन मंत्री बीएल संतोष, शिवराज सिंह चौहान, शहनवाज हुसैन, झारखंड के संगठन मंत्री धर्मपाल, चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल थे.

भाजपा और आजसू में नहीं बनी बात
रांची. सीट बंटवारे को लेकर भाजपा-आजसू में सहमति नहीं बन पायी है़ आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने शनिवार की सुबह दिल्ली में भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर से मिले और अपनी मांगों से अवगत करा दिया.
सूचना के मुताबिक, आजसू ने 17 सीटों की सूची भाजपा नेतृत्व को सौंपी है़ इस सूची में लोहरदगा, चंदनकियारी, हटिया, चक्रधरपुर सीटों पर पेच फंस रहा है़ इस बीच आजसू ने रविवार को केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी है.
इसमें आजसू अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर सकती है. इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा है कि पहले चरण में वह लोहरदगा सीट पर भी प्रत्याशी देंगे. रविवार को प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो सकती है. सूचना के मुताबिक, लोहरदगा, चंदनकियारी और हटिया सीट भाजपा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है़ भाजपा 10 से 11 सीट आजसू को देने के लिए तैयार है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें