रांची/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास पर झारखंड में भाजपा प्रत्याशियों के चयन को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में झारखंड भाजपा कोर कमिटी द्वारा तय किये गये उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गयी. बताया जा रहा है कि जिन सीटों पर सहमति बन गयी है, उसकी सूची कभी भी जारी हो सकती है.
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे. बैठक में झारखंड चुनाव के चुनावी अभियान की रणनीति पर भी विचार किया गया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ओम माथुर के आवास पर पहुंचे और गठबंधन पर विचार-विमर्श किया.
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, संगठन मंत्री बीएल संतोष, शिवराज सिंह चौहान, शहनवाज हुसैन, झारखंड के संगठन मंत्री धर्मपाल, चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल थे.