17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी भाईचारगी से फिजाओं में घुल रही है अमन-चैन की खुशबू

रांची : अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा़ आम दिनों की तुलना में शनिवार को सड़कों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर लोगों की कम भीड़ दिखी़ वहीं जगह-जगह पुलिस सुरक्षा में तैनात दिखी़ हालांकि राजधानी के लोगों ने एकता व भाईचारे […]

रांची : अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा़ आम दिनों की तुलना में शनिवार को सड़कों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर लोगों की कम भीड़ दिखी़ वहीं जगह-जगह पुलिस सुरक्षा में तैनात दिखी़ हालांकि राजधानी के लोगों ने एकता व भाईचारे का परिचय देते हुए अमन चैन कायम रखा़

रांची सहित प्रदेश के सभी जिलों में अगले सात दिनों तक सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. एहतियात के तौर पर शनिवार को अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व सिटी एसपी सौरभ और एसडीओ लोकेश मिश्रा कर रहे थे.
गाड़ीखाना चौक से सहजानंद चौक तक भी फ्लैग मार्च निकाला गया. सभी चौक-चौराहों, भीड़-भाड़ और संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस बलों की तैनाती की गयी. इसके अलावा मोटरसाइकिल से डीएसपी रैंक के अफसर अपनी टीम के साथ सड़कों पर गश्त करते नजर आये. पीसीआर वैन व टाइगर मोबाइल के जवान भी गश्त करते नजर आये.
एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा वाहनाें की चेकिंग भी की जा रही थी. पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों से विधि व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारी को लेकर पल-पल का अपडेट लिया जा रहा था. आइजी ऑपरेशन सह प्रवक्ता साकेत कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में कहीं से भी सांप्रदायिक घटना या किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आयी.
दुकानें समय पर खुलीं, पर कम ग्राहक पहुंचे : पंडरा बाजार समिति में दुकानें तो समय पर खुलीं, पर ग्राहकों की संख्या कम रही. रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने कहा कि हर दिन बाजार में लगभग 60-70 ट्रक माल आता है, लेकिन शनिवार को 30 ट्रक माल ही आया. विक्रेता और ग्राहक भी काफी कम पहुंचें.
यही हाल मेन रोड, अपर बाजार, लालपुर, कोकर, कचहरी, हिनू सहित कई इलाकों में भी दिखा. हालांकि शाम चार बजे के बाद ग्राहकों की संख्या बाजार में बढ़ने लगी थी. जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित तनिष्क के प्रोपराइटर विशाल आर्या ने कहा कि शाम चार बजे के बाद ग्राहकों की संख्या बढ़ी और खरीदारी हुई.
दो दिनों तक बंद रहेंगी शराब दुकानें
राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में शराब की दुकानें बंद कर दी गयी हैं. शांति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जिलों में उपायुक्त स्वविवेक से शराब की दुकानें खुला रखने या बंद करने का निर्णय ले रहे हैं. रांची और जमशेदपुर में उपायुक्तों ने शराब दुकानों को दो दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है.
बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कम भीड़ दिखी
रांची. बिरसा मुंडा इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर आधे से ज्यादा बुकिंग काउंटरों पर ग्राहकों की आवाजाही नहीं थी. टिकट बुकिंग इंचार्ज ने बताया कि अयोध्या मामले में फैसले की घड़ी जैसे-जैसे करीब आयी, बस स्टैंड में यात्रियों की तादाद घटती चली गयी. शुक्रवार को बसों में अच्छी खासी भीड़ थी.
शनिवार को यात्रियों की संख्या में कमी आ गयी. ज्यादातर बसें खाली ही गयीं. सुबह छह बजे से ही बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. वोल्वो के चालक सुकुमार गोस्वामी ने बताया कि देर रात में कई सवारी फोन कर जानकारी ले रहे थे. दोपहर बाद यात्रियों में तनाव थोड़ा कम दिखा. रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की कम भीड़ रही़
विवादित पोस्ट डालने पर पांच साल तक की सजा
अयोध्या प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म वाट्सएेप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर विवादित और धार्मिक पोस्ट करना आपको परेशानी में डाल सकता है़ पुलिस कार्रवाई कर सकती है़ पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. ऐसा करने पर भादवि की धारा 153ए, 295ए के तहत पांच साल तक की सजा हो सकती है. इसलिए ऐसे पोस्ट से बचें़
बच्चे जब स्कूल पहुंच गये, तब मिली बंद होने की सूचना
एहतियात के तौर पर शनिवार को बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल को बंद कर दिया गया.स्कूल प्रबंधन ने यह फैसला सुबह में लिया. स्कूल बस निर्धारित समय पर बस स्टॉप से छात्राओं को लेकर स्कूल की ओर रवाना हो गयी थी.
बाद में बस चालकों को फोन पर सूचना दी गयी कि छात्राओं को वापस बस स्टॉप पर छोड़ दिया जाये. वहीं निजी वाहन से कई छात्राएं भी स्कूल पहुंच गयी थीं. वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा के प्रबंधन ने भी सुबह में अभिभावकों को फोन पर स्कूल बंद होने की सूचना दी.
हालांकि स्कूल बस तो बच्चों को लेने नहीं गयी, लेकिन जो बच्चे निजी वाहन या पैदल स्कूल जाते हैं उन्हें स्कूल बंद होने की सूचना दी गयी. संत थॉमस स्कूल में पीटीएम था. पीटीएम का समय अपने निर्धारित समय से घटा दिया गया था और सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को ले जाने को कहा गया. इस वजह से अभिभावकों व बच्चों को परेशानी हुई.
बोले आम व खास
संविधान और न्यायिक प्रक्रिया की जीत : गिलुवा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि यह किसी पक्ष की हार या जीत नहीं, बल्कि भारत की न्याय प्रणाली की जीत है़ भारत का पंथ निरपेक्ष लोकतंत्र और मजबूत हुआ है़ भारत की जनता का न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास बढ़ा है़ लोग शांति बनाये रखें.
एकता बनाये रखने की जरूरत : चंद्रप्रकाश
गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान, साक्ष्यों, तथ्यों एवं विधि के आधार पर फैसला सुनाया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में ही अन्य स्थान पर मस्जिद निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का स्वागत योग्य निर्णय दिया है.
सांस्कृतिक एकता का नया अध्याय शुरू : सरयू राय
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश में सांस्कृतिक एकता का एक नया अध्याय शुरू हुआ है. इसका स्वागत सभी को करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश में सांप्रदायिक सौहार्द स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा तथा यह सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास का ठोस आधार बनेगा.
फैसले का सम्मान व अनुपालन हो : हेमंत
पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि अयोध्या मामले में आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान होना चाहिए. देश के सभी जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेवारी शांतिपूर्ण तरीके से निभायें. साथ ही इस फैसले का अनुपालन करें.
भाईचारा और एकता बढ़ाने वाला निर्णय : डॉ शाहिद
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के उपाध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने कहा है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय देश में सांप्रदायिक सद्भाव, एकता और भाईचारा स्थापित करनेवाला साबित होगा़ उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक काे कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करना चाहिए.
फैसले से हिंदुस्तान को मजबूती मिलेगी : रिजवी
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड व जाफरी एजुकेशनल वेलफेयर मिशन के चेयरमैन मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि देश का हर नागरिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता है. हिंदुस्तान वह मुल्क है, जो धर्म से नहीं बल्कि इंसानियत से पहचाना जाता है़
एकता की मिसाल कायम करें : रिजवान खान
राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम सब सम्मान करते है़ं राज्य हज कमेटी की ओर से दोनों समुदाय से गुजारिश है कि इस निर्णय का पालन शांति से करें. इस पर ज्यादा प्रतिक्रिया न दें. आपसी भाईचारा स्थापित करें, ताकि समाज में आपसी एकता की मिसाल कायम हो़
कोर्ट ने आस्था व विश्वास का सम्मान किया : कांग्रेस
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि पार्टी अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है. कोर्ट ने आस्था और विश्वास का सम्मान किया है. हर भारतीय की जिम्मेवारी है कि हम सब देश की सदियों पुरानी परंपरा, एकता की संस्कृति को बनाये रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें