रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने सुरक्षाकर्मियों को एक सप्ताह तक रात-दिन (24 घंटे) अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया है. शहर से लेकर गांवों तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने व किसी भी स्थिति से तत्काल निबटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का भी निर्देश दिया. हर इलाके में पुलिस की गश्ती लगातार करने को कहा है, ताकि लोग सुरक्षित महसूस करें और असामाजिक तत्वों पर भी नजर बनी रहे.
Advertisement
सुरक्षाकर्मियों को रात-दिन अलर्ट मोड में रखें : सीएस
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने सुरक्षाकर्मियों को एक सप्ताह तक रात-दिन (24 घंटे) अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया है. शहर से लेकर गांवों तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने व किसी भी स्थिति से तत्काल निबटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का भी निर्देश दिया. हर इलाके में पुलिस की […]
मुख्य सचिव ने अयोध्या मामले में आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में उक्त निर्देश दिया है. उन्होंने शनिवार को आला अफसरों के साथ विधि व्यवस्था के मुद्दे पर बैठक की. साथ ही डीसी-एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह निर्देश दिया.
मुख्य सचिव ने डीसी व एसपी को एक साथ लगातार इलाके में भ्रमण करने को कहा है. साथ ही शांत मन से किसी भी मामले में फैसला लेने को कहा है. अफसरों से कहा कि फिलहाल किसी भी तरह के धार्मिक व सामाजिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जाये.
उन्होंने सारे कार्यालय को लगातार खोलने के साथ ही छुट्टी पर गये अधिकारी-कर्मचारियों को काम पर वापस बुलाने का भी निर्देश दिया है. उनकी छुट्टियां तत्काल रद्द करने को कहा है. बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह सुखदेव सिंह, डीजी मुख्यालय पीआरके नायडू, एडीजी अजय कुमार सिंह, एडीजी मुरारी लाल मीणा, आइजी नवीन कुमार सिंह व आइजी साकेत कुमार उपस्थित थे.
धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर फोर्स की तैनाती करें : मुख्य सचिव ने सभी धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव व सारे सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही वहां फोर्स तैनात करने को कहा है.
जरूरत के अनुसार, फ्लैग मार्च भी करने को कहा है. उन्होंने उपायुक्त व आरक्षी अधीक्षकों से कहा कि वे स्थिति के अनुसार, स्कूल-कॉलेज को बंद करने का निर्णय लें. जरूरी हो, तो शराब की दुकानें भी बंद करायें. भीड़ होने पर तत्काल कार्रवाई करें. लगातार वाहन चेकिंग करें. जेलों पर भी नजर रखें.
अयोध्या मामले को लेकर मुख्य सचिव ने सभी डीसी व एसपी को दिया निर्देश
फिलहाल धार्मिक व सामाजिक आयोजन की अनुमति नहीं दें
सारे कार्यालय लगातार खोलें, अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
आपत्तिजनक पोस्ट देख करें कार्रवाई
डॉ तिवारी ने कहा कि किसी भी अफवाह को समय से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखें. उस पर आपत्तिजनक पोस्ट देखते ही तत्काल कार्रवाई करें. अफवाह का खंडन करें और प्रसार पर रोक लगायें. डीसी व एसपी को हर छोटी-बड़ी घटना को गंभीरता से लेने को कहा है.
गड़बड़ी वाले इलाके पर खास नजर रखें
डीजीपी कमल नयन चौबे ने सभी एसपी से कहा कि वे ऐसे इलाकों पर खास नजर रखें, जिन्हें पूर्व में गड़बड़ी वाले इलाके के रूप में चिह्नित किया गया है. उन इलाकों में एहतियाती कदम उठाने का भी निर्देश दिया है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने में अपने अनुभव व कौशल का भरपूर इस्तेमाल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement