रांची : अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद झारखंड की राजधानी रांची में धारा-144 लगा दी गयी है. इस बात की जानकारी रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने दी. उन्होंने कहा कि रांची जिले में 11 तारीख की सुबह तक धारा-144 लगायी गयी है. मैं रांची की जनता से अपील करता हूं कि शांति व्यवस्था बनाये रखें. किसी भी तरह की अफवाह मत फैलाएं और ना ही किसी तरह के अफवाह में विश्वास करें. पूरा प्रशासन जिले की सुरक्षा में लगा हुआ है.
Please Note – Sec 144 has been imposed on Ranchi till 11th sunrise!
We request all Citizens of Ranchi to cooperate in the maintaince of harmony!
Do not spread or believe in any rumours.The entire administration is working to ensure the safety of the district.
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) November 9, 2019
आपको बता दें कि फैसले को देखते हुए समस्त झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. मुख्य सचिव ने फैसले से ठीक आधे घंटे पहले सुबह दस बजे सभी जिला उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कानून-व्यवस्था की समीक्षा की.