28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : 131 अधिकारियों व कर्मियों ने दिया वीआरएस का आवेदन

तीन दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन रांची : बीएसएनएल की वीआरएस योजना के तहत झारखंड में अब तक 131 अधिकारियों और कर्मचारियों ने वीआरएस का आवेदन दिया है. इसमें ग्रुप ए के पांच, ग्रुप बी के 10, ग्रुप सी के 79 और ग्रुप डी के 37 कर्मचारी शामिल हैं. वहीं झारखंड से ग्रुप ए […]

तीन दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
रांची : बीएसएनएल की वीआरएस योजना के तहत झारखंड में अब तक 131 अधिकारियों और कर्मचारियों ने वीआरएस का आवेदन दिया है. इसमें ग्रुप ए के पांच, ग्रुप बी के 10, ग्रुप सी के 79 और ग्रुप डी के 37 कर्मचारी शामिल हैं. वहीं झारखंड से ग्रुप ए में 28, ग्रुप बी में 100, ग्रुप सी में 774 और ग्रुप डी में 365 कर्मचारी वीआरएस के पात्र हैं. सभी तीन दिसंबर तक आवेदन दे सकते हैं. यह योजना चार नवंबर से शुरू है.
इनको मिल सकता है सेवानिवृत्ति योजना का लाभ
बीएसएनएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना-2019 के अनुसार कंपनी के सभी नियमित और स्थायी कर्मचारी, जिनमें अन्य संगठन में प्रतिनियुक्ति पर तैनात या बीएसएनएल से बाहर प्रतिनियुक्ति के आधार पर तैनात कर्मी भी शामिल होंगे. जिनकी उम्र 50 साल या अधिक हो चुकी है, वह वीआरएस का लाभ ले सकते हैं.
यह है देशभर में वीआरएस का ट्रेंड
देशभर में ग्रुप-ए में कुल 5,661 में 646, ग्रुप-बी में 11,971 में 1,504, ग्रुप-सी में 71,007 में से 3,624 और ग्रुप-डी में 15,302 में 371 ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है. प्रतिशत की बात करें, तो यह क्रमश: 11.4 प्रतिशत, 12.6 प्रतिशत, 5.1 प्रतिशत और 2.4 प्रतिशत है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें