रांची : झारखंड के चौथे विधानसभा चुनाव में 7 जिलों की 28 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. चतरा, गुमला, सरायकेला-खरसावां, देवघर, रांची, गिरिडीह और बोकारो में दो-दो चरण में वोट होना है. चतरा की सुरक्षित सीट चतरा (एससी) और गुमला की दो आरक्षित सीटों गुमला (एसटी) और बिशुनपुर (एसटी) पर पहले चरण में 30 नवंबर, 2019 को वोट कराये जायेंगे. वहीं, गुमला की एक अन्य आरक्षित सीट सिसई (एसटी) के लिए दूसरे चरण में 7 दिसंबर, 2019 कोे वोट डाले जायेंगे.
चतरा की एक अन्य सीट सिमरिया (एससी) पर तीसरे चरण में 12 दिसंबर, 2019 को मतदान होगा. सरायकेला-खरसावां की दो सीटों सरायकेला (एसटी) और खरसावां (एसटी) के अलावा रांची की दो सीटों तमाड़ (एसटी) और मांडर (एसटी) पर 7 दिसंबर, 2019 को वोट डाले जायेंगे. सरायकेला की एक अन्य सीट ईचागढ़ और रांची की शेष 5 सीटों सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया और कांके (एससी) के लिए तीसरे चरण में वोट पड़ेंगे.
गिरिडीह की एक और बोकारो की दो सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान होगा. इन दोनों जिलों की कुल 10 सीटों के लिए दो चरण में वोट हो रहा है. गिरिडीह की धनवार सीट और बोकारो की गोमिया एवं बेरमो सीट पर 12 दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. देवघर में भी दो चरणों में वोट हो रहा है. यहां चौथे चरण में दो सीटों मधुपुर और देवघर (एससी) पर चौथे चरण में 16 दिसंबर को वोटिंग होगी. देवघर की एक सीट सारठ के लिए पांचवें और आखिरी चरण में 20 दिसंबर को वोट पड़ेंगे.