23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां :अभिजीत स्टील प्लांट चालू करायेंगे नहीं तो रैयतों को वापस करेंगे जमीन : मुख्यमंत्री

कुचाई में मुख्यमंत्री ने लगाया जन चौपाल, बोले खरसावां : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को सरायकेला-खरसावां के कुचाई में जन चौपाल लगाया. बिरसा स्टेडियम में आयोजित जन चौपाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां में बंद पड़ी अभिजीत स्टील प्लांट को किसी दूसरी कंपनी के जरिये टेकओवर कर चालू कराने का प्रयास होगा. अगर […]

कुचाई में मुख्यमंत्री ने लगाया जन चौपाल, बोले
खरसावां : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को सरायकेला-खरसावां के कुचाई में जन चौपाल लगाया. बिरसा स्टेडियम में आयोजित जन चौपाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां में बंद पड़ी अभिजीत स्टील प्लांट को किसी दूसरी कंपनी के जरिये टेकओवर कर चालू कराने का प्रयास होगा. अगर कंपनी चालू नहीं हो सकी, तो रैयतों की जमीन लौटा दी जायेगी. नक्सलियों को लेकर मुख्यमंत्री ने मंच से आह्वान किया कि समाज के भटके हुए लोग सरकार की सेरेंडर पॉलिसी का लाभ उठा मुख्यधारा से जुड़ें. बंदूक से व्यवस्था परिवर्तन संभव नहीं है.
कुचाई में खुलेगा गारमेंट ट्रेनिंग सेंटर : मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में बड़े पैमाने पर कपड़े बनाने की फैक्ट्रियां खुलने जा रही हैं. इन फैक्ट्रियों में युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा. इसके लिये कुचाई में गारमेंट ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा. कुचाई के सिल्क को भी बढ़ावा दिया जायेगा.
साहब! गांव में बंद करा दें शराब बिक्री
गोविंदपुर की सुकांती मुर्मू ने सीएम से अपने गांव में शराब की बिक्री बंद कराने का आग्रह किया. सुकांती ने रोते हुए कहा, पास के गांव में शराब की चुलाई होती है. कुछ लोग खुलेआम शराब बेचते हैं. पति शराब पी कर हर दिन पिटाई करता है. इस पर मुख्यमंत्री ने अविलंब अवैध शराब की चुलाई व बिक्री रोकने व इस धंधे में शामिल लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें