15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया लगुना टेक्सटाइल समेत तीन प्लांट का शिलान्यास, 20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

रांची : झारखंड की रघुवर दास सरकार ने छठ महापर्व की शुरुआत के पहले दिन और विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले 20 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात दी. राजधानी रांची के बुढ़मू स्थित चकमें में उन्होंने लगुना टेक्सटाइल प्लांट समेत तीन प्लांट का उद्घाटन किया. इन तीनों प्लांट्स में 20 हजार युवाओं को […]

रांची : झारखंड की रघुवर दास सरकार ने छठ महापर्व की शुरुआत के पहले दिन और विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले 20 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात दी. राजधानी रांची के बुढ़मू स्थित चकमें में उन्होंने लगुना टेक्सटाइल प्लांट समेत तीन प्लांट का उद्घाटन किया. इन तीनों प्लांट्स में 20 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी. प्लांट्स में 80 फीसदी महिलाओं को रोजगार मिलेगा, जबकि 20 फीसदी पुरुषों को. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीयत और नीति दोनों अच्छी है. प्रदेश में कुशल मानव संसाधन हैं. इसलिए झारखंड में निवेश आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार यहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है. कहा कि झारखंड में गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं का निर्माण कर उसका निर्यात करना है. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लोग संपन्न बनेंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद राज्य की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास सरकार ने किया. यहां के युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ा गया. इसी के तहत वर्ष 2015 में राज्य में उद्योगों स्थापना के लिए कई नीतियां बनायी गयीं.

श्री दास ने कहा कि आज बुढ़मू में तीन औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास हो रहा है. इससे क्षेत्र के 20 हजार हुनरमंद युवाओं को उनके गांव में ही रोजगार मिलेगा. आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में अन्य यूनिट भी शुरू होगी. उस वक्त करीब 40 हजार लोग अपने ही गांव में रोजगार से जुड़ जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमें टेक्सटाइल और फूटवियर के क्षेत्र में झारखंड को हब बनाना है.’

उन्होंने कहा कि वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में आगे चल रहे बांग्लादेश से लंबी लकीर खींचनी है. प्रदेश की जनता की मदद और उनके सहयोग से हम इस लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नारी का सशक्तीकरण करना चाहती है. इसलिए उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. वस्त्र उद्योग में 80 प्रतिशत नौकरी झारखंड की युवतियों व 20 प्रतिशत नौकरी युवाओं को मिलेगी.

श्री दास ने कहा कि किशोर एक्सपोर्ट और यूरो सेफ्टी यूनिट की आधारशिला रखी जा चुकी है. क्षेत्र के 50 एकड़ भूमि पर इन तीन प्लांट्स के अलावा 10 यूनिट प्रारंभ करने की योजना पर काम चल रहा है. इससे बेहतर रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. आप सभी यूं ही सरकार को सहयोग करते रहें. हम आपकी समृद्धि के वाहक बनेंगे. हर गरीब परिवार को रोजगार व स्वरोजगार देना वर्तमान सरकार का लक्ष्य है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में बने वस्त्र यूरोप, अमेरिका, इंग्लैंड समेत अन्य देशों को निर्यात किया जायेगा. इससे दुनिया भर में झारखंड की पहचान बनेगी. झारखंड का मान बढ़ेगा. इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ, कांके के विधायक जीतू चरण राम, उद्योग सचिव के रवि कुमार, लगुना के प्रबंधक सर्वजीत घोष व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel