Advertisement
रांची : 7.46 करोड़ से होगा बड़ा तालाब के दूसरे फेज का काम
रांची : बड़ा तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य के तहत अब दूसरे फेज का भी काम शुरू होगा. दूसरे फेज में तालाब के सौंदर्यीकरण पर 7.46 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए नगर निगम ने टेंडर निकाल दिया है. दूसरे फेज में सेवा सदन अस्पताल के सामने वाले हिस्से का सौंदर्यीकरण होगा. यहां रोटरी पार्क […]
रांची : बड़ा तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य के तहत अब दूसरे फेज का भी काम शुरू होगा. दूसरे फेज में तालाब के सौंदर्यीकरण पर 7.46 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए नगर निगम ने टेंडर निकाल दिया है. दूसरे फेज में सेवा सदन अस्पताल के सामने वाले हिस्से का सौंदर्यीकरण होगा. यहां रोटरी पार्क से सेवा सदन अस्पताल तक के क्षेत्र को विकसित किया जायेगा. इस क्षेत्र में दुकान, कैफेटेरिया, ओपेन एयर थियेटर, योगा बिल्डिंग, बायो टॉयलेट, प्ले जोन व रंग-बिरंगी लाइटिंग की व्यवस्था होगी. इसके अलावा सेवा सदन अस्पताल के सामने के क्षेत्र में चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनायी जायेगी.
इसके अलाव ठेला-खोमचा वालों के लिए तालाब के किनारे और बाहर के क्षेत्र में फुटपाथ बनेगा, ताकि छोटे-छोटे विक्रेता भी अपना रोजी रोजगार चला सकें. तालाब सौंदर्यीकरण के इस दूसरे फेज का डीपीआर चड्डा एंड एसोसिएट द्वारा तैयार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement