रांची : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास पर रांची आयेंगे. तीन व चार नवंबर को श्री संतोष राज्य में चल रहे भाजपा के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. भाजपा ने राज्य के लगभग 29 हजार बूथों पर कमेटी का गठन किया है.
BREAKING NEWS
तीन को आयेंगे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास पर रांची आयेंगे. तीन व चार नवंबर को श्री संतोष राज्य में चल रहे भाजपा के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. भाजपा ने राज्य के लगभग 29 हजार बूथों […]
बूथों को पार्टी ने चार कैटेगरी में बांटा है. इसमें सबसे अच्छे बूथों को ए कैटेगरी में रखा गया है. श्री संतोष अपने प्रवास के दौरान बी, सी और डी ग्रेड के बूथों पर फोकस कर बूथ अध्यक्षों को मार्गदर्शन देंगे.
साथ ही सदस्यता अभियान व पार्टी की ओर से बूथों पर चलाये गये कार्यक्रमों की जानकारी भी हासिल करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भाजपा ने 65 पार का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी को लेकर पार्टी रणनीति बना कर काम कर रही है. इधर भाजपा के विधानसभा प्रभारी ओम माथुर दो नवंबर को रांची आ रहे हैं. प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी का जायजा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement