11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहराई जतरा में उमड़े ग्रामीण

पिस्कानगड़ी : प्रखंड के कुदलोंग गांव में मंगलवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ एवं खिजरी विधायक रामकुमार पहान ने मांदर बजा कर जतरा का उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि आदिवासी परंपरा के अनुरूप जतरा लगाया गया, वह सराहनीय है. इस परंपरा को जारी रखना हमारी और […]

पिस्कानगड़ी : प्रखंड के कुदलोंग गांव में मंगलवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ एवं खिजरी विधायक रामकुमार पहान ने मांदर बजा कर जतरा का उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि आदिवासी परंपरा के अनुरूप जतरा लगाया गया, वह सराहनीय है. इस परंपरा को जारी रखना हमारी और आप की जिम्मेवारी है. विशिष्ट अतिथि विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि आदिवासी परंपरा को अक्षुण्ण रखना चाहिए.

जतरा हमारे पूर्वजों की देन है. इसे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग और प्रयास किया जाये. जतरा प्यार, एकजुटता, भाईचारा व आपसी सौहार्द बनाये रखने का संदेश देता है. सोहराई जतरा में कुडलोंग सहित आसपास के दर्जनों गांव के खोड़हा टीम शामिल हुए. मंच संचालन संजय तिर्की ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुकरा उरांव ने किया.
लटमा फुटबॉल क्लब विजेता बना: जतरा से पूर्व स्व दशा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें लटमा फुटबॉल क्लब ने लादा फुटबॉल टीम को एक गोल से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में शामिल प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान लानेवाली चारों टीमों को एक-एक खस्सी और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार लटमा की टीम को मिला.
जिसे एक बड़ा खस्सी और ₹20,000, द्वितीय पुरस्कार लादा की टीम को एक खस्सी और ₹10,000 नकद राशि दी गयी. समारोह को सफल बनाने में समाजसेवी उपेंद्र महतो, लक्ष्मी नारायण केसरी, दशरथ उरांव, धनंजय शाहदेव, विजय मुंडा, मुन्ना तिर्की, रंजीत सिंह, शिबू सिंह, बसंत, कानू, अनिल सोनू, सुमित शंकर तथा ग्रामीणों ने सहयोग किया.
सोहराई जतरा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन आज : नामकुम. नाइन बुलूट क्लब कवाली के तत्वावधान में सोहराई जतरा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार को होगा. फाइनल मैच पांच नवंबर को खेला जायेगा. जिसमें विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता टीम को 70 हजार, तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहनेवाली टीम को 15-15 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अनूप लकड़ा, कोषाध्यक्ष गंगा लकड़ा एवं सचिव आसीत लकड़ा ने संयुक्त रूप से दी.
जतरा में जुटे ग्रामीण : इटकी. प्रखंड के हरमू सालोटोली में मंगलवार को आदिवासियों का सोहराई जतरा लगा. 21 पड़हा, कुल्ली के तत्वावधान में आयोजित जतरा की शुरुआत शक्ति खूंट की पूजा-अर्चना के साथ हुई. पहान बुधराम मुंडा ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की. जतरा में शामिल विभिन्न खोड़हा के नृत्य दलों ने नाच गान प्रस्तुत कर जतरा में आये लोगों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि भाजपा के राजकुमार तिर्की ने सोहराई जतरा पर प्रकाश डाला.
मौके पर पारस उरांव, शिबू, अनिल, हीरा ,मंगरा, रमा, जोगेंद्र व वरुण सिंह आदि मौजूद थे. इधर झिंझरी में भी सात पड़हा की अगुवाई में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. इटकी मोड़ पर चार नवंबर को 12 पड़हा के तत्वावधान में आयोजित सोहराई जतरा की तैयारी जोरों पर चल रही है. जतरा स्थल में शक्ति खूंट का निर्माण जारी है.
फेटा में सोहराई जतरा : रातू. प्रखंड के फेटा गांव में मंगलवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. जतरा में अतिथि भाजपा के महेश महतो ने जतरा को सामाजिक एकता का प्रतीक बताया. कहा कि जतरा आदिवासी व मूलवासियों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है. जतरा में घरेलू सामान, खिलौने, मिठाई, चाट की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही.
सोहराई जतरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बुढ़मू. गुरूगांई के खिजुरटोला स्थित घोड़ टांगर में मंगलवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. उद्घाटन गांव के पाहन राजा अजवा पाहन ने जतरा खूंटा में मुर्गे की बलि देकर व गांवादेवती की पूजा-अर्चना कर किया.
मेला में समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसका ग्रामीणों ने जम कर लुत्फ उठाया. मेला में कृषि उपकरण, मिठाई व ईख की भरपूर बिक्री हुई. मेला के सफल आयोजन में गिरधारी गोप, सहदेव गोप, सीताराम मुंडा, गणेश गोप ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें