Advertisement
स्पेशल ब्रांच व केंद्रीय एजेंसी की रिपोर्ट के बाद भी नहीं पकड़े गये बड़े नक्सली
रांची : स्पेशल ब्रांच और केंद्रीय खुफिया एजेंसी द्वारा झारखंड के कई बड़े नक्सलियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी थी. जिन नक्सलियों के बारे में जानकारी दी गयी थी, उसमें सेंट्रल कमेटी के एक करोड़ के इनामी से लेकर जोनल कमांडर रैंक वाले शामिल हैं. इसके बावजूद पुलिस किसी बड़े नक्सली को […]
रांची : स्पेशल ब्रांच और केंद्रीय खुफिया एजेंसी द्वारा झारखंड के कई बड़े नक्सलियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी थी. जिन नक्सलियों के बारे में जानकारी दी गयी थी, उसमें सेंट्रल कमेटी के एक करोड़ के इनामी से लेकर जोनल कमांडर रैंक वाले शामिल हैं. इसके बावजूद पुलिस किसी बड़े नक्सली को गिरफ्तार नहीं कर पायी. हालांकि इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. रिपोर्ट के जरिये पुलिस को यह भी जानकारी दी गयी थी, वे कहां छिपे हैं.
किस बड़े नक्सली के छिपे होने की दी थी सूचना
– केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने 16 अगस्त को भाकपा माओवादी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य असीम मंडल उर्फ आकाश के अलावा अमित मुंडा, अतुल महतो, और महाराज प्रमाणिक के कुचाई थाना क्षेत्र के रायसिंदरी हिल में ठहरने की सूचना पुलिस को दी थी. वहीं दूसरी ओर अनल दा के कुचाई थाना क्षेत्र में अपने दस्ता के साथ टेंट लगाकर रहने की सूचना भी दी थी.
– स्पेशल ब्रांच ने 27 जुलाई को कुचाई थाना क्षेत्र के कुदाडीह में महाराज प्रमाणिक के अपने दस्ता के साथ होने की सूचना दी थी. वहीं 26 जुलाई को अनल दा के अपने दस्ता के साथ तमाड़ थाना क्षेत्र के गुमटी और बारूहातू में होने की सूचना दी गयी थी.
– स्पेशल ब्रांच ने 23 जुलाई को गुलशन मुंडा, प्रदीप स्वांसी सहित अन्य नक्सलियों के बुंडू थाना क्षेत्र में होने की जानकारी पुलिस को दी थी.
– 16 जुलाई को स्पेशल ब्रांच ने नक्सली अमित मुंडा के अपने दस्ता के सदस्यों के साथ तमाड़ थाना क्षेत्र के मानगोड़ा में होने की सूचना दी थी.
– 17 जुलाई को स्पेशल ब्रांच ने 10- 12 अज्ञात नक्सलियों के तमाड़ थाना क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पुलिस को दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement