Advertisement
झारखंडी सभ्यता की रक्षा करें : मुख्यमंत्री
केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने की रघुवर दास से मुलाकात प्रोजेक्ट भवन में समिति की नयी टीम को बधाई दी रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि केंद्रीय सरना समिति आदिवासी हितों के लिए काम करे. झारखंड की सभ्यता, संस्कृति और भाषा की रक्षा करे. प्रोजेक्ट भवन में समिति की नवगठित टीम […]
केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने की रघुवर दास से मुलाकात
प्रोजेक्ट भवन में समिति की नयी टीम को बधाई दी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि केंद्रीय सरना समिति आदिवासी हितों के लिए काम करे. झारखंड की सभ्यता, संस्कृति और भाषा की रक्षा करे. प्रोजेक्ट भवन में समिति की नवगठित टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां हमारी पुरानी संस्कृति को नष्ट करने में लगी हुई है.
हमें इसकी सचेत रहना होगा. सभी जनजाति युवाओं को एकजुट होकर काम करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचायें. इस मौके पर मुख्य संरक्षक सांसद समीर उरांव, मुख्य पाहन जगलाल पाहन, आरती कुजूर, राम साय सिंह मुंडा, रोशनी खलखो, बिरसा पाहन, विनोद उरांव, गुंधरा मुंडा, श्रीराम पाहन, सुनील टोप्पो, केंद्र सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष शोभा कच्छप, उपाध्यक्ष किरण तिर्की, निर्मल मुंडा, महासचिव कृष्णकांत टोप्पो, सचिव अमर मुंडा, डब्ल्यू मुंडा, अरुण कोरियार, कोषाध्यक्ष अमरनाथ तिर्की उपस्थित थे.
फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में भी एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से भेंट की
केंद्रीय सरना समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में चुनाव से पहले सरना कोड, गैर आदिवासी से विवाह करनेवाली आदिवासी महिला के नाम से जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक और ऐसी महिलाओं के जाति प्रमाण पत्र में पति का नाम अंकित करने की अधिसूचना जारी करने मांग की गयी है़ प्रतिनिधमंडल ने हर जिले में धुमकुड़िया भवन निर्माण की मांग की है. साथ ही धुमकुड़िया भवन के शिलान्यास के लिए आभार भी जताया़ इस मौके पर महासचिव संजय तिर्की, सरना समिति गुमला के जिलाध्यक्ष हांदू भगत और लोहरदगा जिलाध्यक्ष चैतू उरांव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement