22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हजारीबाग के एक अफसर को पांच जिम्मेवारी

भूमि संरक्षण अफसरों को एक से अधिक प्रभार रांची : कृषि विभाग के अधीन भूमि संरक्षण में पदस्थापित कराने के लिए अफसरों की खूब पैरवी होती है. पिछले विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर ने चलते सदन में टिप्पणी की थी. कहा था कि भूमि संरक्षण अधिकारियों का पदस्थापन कैसे होता है, यह समझने की बात […]

भूमि संरक्षण अफसरों को एक से अधिक प्रभार
रांची : कृषि विभाग के अधीन भूमि संरक्षण में पदस्थापित कराने के लिए अफसरों की खूब पैरवी होती है. पिछले विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर ने चलते सदन में टिप्पणी की थी. कहा था कि भूमि संरक्षण अधिकारियों का पदस्थापन कैसे होता है, यह समझने की बात है. राज्य में भूमि संरक्षण विभाग में पदस्थापित अधिकारियों के जिम्मे कई-कई प्रभार हैं.
जमशेदपुर के जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी (डीएससीओ) कालीपद महतो को छह-छह प्रभार दिया गया है. विभाग में ही 1988 बैच के गोपाल ठाकुर को जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पद से नीचे भूमि संरक्षण पदाधिकारी (एससीओ) के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है. इनके नियंत्री पदाधिकारी सहायक निदेशक (सर्वे), हजारीबाग होते हैं. इस पद पर पदस्थापित दिलीप गुप्ता इनसे दो बैच जूनियर हैं. चाईबासा से एक माह पूर्व हटाकर मुख्यालय बुलाये गये डीएससीओ जय प्रकाश तिवारी को जूनियर पद (भूमि संरक्षण पदाधिकारी) पर चतरा भेज दिया गया है. कृषि विभाग के अधिकारी बताते हैं कि विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी है. इस कारण सरकार को ऐसा करना पड़ रहा है.
जिनके पास है दो या अधिक प्रभार
कालीपद महतो : डीएससीओ जमशेदपुर, एससीओ जमशेदपुर, एससीओ घाटशिला, डीएससीओ चाईबासा, एससीओ चाईबासा व एससीओ घाटशिला
रामकुमार सिंह : डीएससीओ देवघर, एससीओ देवघर व एससीओ जामताड़ा
सुबोध कुमार : एससीओ दुमका व एससीओ अमरापाड़ा (गोड्डा और पाकुड़)
अनिल कुमार : डीएससीओ व एससीओ रांची, एससीओ बुंडू व डिप्टी सीइओ जैसमिन
सत्येंद्र कुमार : डीएससीओ पलामू व एससीओ पलामू
रामाश्रय राम : डीएससीओ गढ़वा व एसडीओ गढ़वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें