नयी दिल्ली : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है जिससे आम जीवन प्रभावित हो गया है. अगले तीन दिनों में और अधिक बारिश की आंशका जाहिर की गयी है. मौसम केंद्र ने यहां बताया कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बना है.
इसके और अधिक तेज होकर गुरुवार रात में तूफान में बदलने की आशंका है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को तटीय कर्नाटक के अलावा तटीय कोंकण एवं गोवा में भी मूसलाधार बारिश की आशंका जताते हुए ‘ रेड अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर या इससे अधिक बारिश को मूसलाधार बारिश की श्रेणी में रखा जाता है.
मौसम विभाग के मुंबई केंद्र ने अरब सागर में चक्रवाती संचरण के प्रबल होने के बाद कोंकण, गोवा एवं तटीय कर्नाटक के लिए परामर्श जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि झारखंड के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होगी. जारी चेतावनी में कहा गया है कि रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा के साथ ही चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिलों में 65 से 204 मिमी तक तेज बारिश हो सकती है.