Advertisement
रांची : मंत्री ने कर्मियों की नियुक्ति की फाइल रिम्स को भेजी
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रिम्स में तृतीय व चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्त 64 कर्मचारियों की फाइल रिम्स को लौटा दी है. रिम्स निदेशक अभी शहर से बाहर हैं. इसलिए नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, रिम्स की चयन समिति द्वारा जो सूची तैयार की गयी थी, उसमें […]
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रिम्स में तृतीय व चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्त 64 कर्मचारियों की फाइल रिम्स को लौटा दी है. रिम्स निदेशक अभी शहर से बाहर हैं. इसलिए नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार, रिम्स की चयन समिति द्वारा जो सूची तैयार की गयी थी, उसमें मामूली फेरबदल की गयी है. एक पद सवर्ण को दिया गया है. गौरतलब है कि रिम्स प्रबंधन ने तृतीय व चतुर्थ वर्ग के 64 कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. इसके बाद साक्षात्कार लिया गया था. सूची को रिम्स प्रबंधन की ओर से वेबसाइट पर भी जारी की गयी थी, लेकिन नियुक्ति में गड़बड़ी की बात सामने आ गयी थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने नियुक्त पत्र जारी करने पर रोक लगा दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement