12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 550वें प्रकाश पर्व को लेकर मेन रोड गुरुद्वारा का सौंदर्यीकरण

रांची : गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर मेन रोड गुरुद्वारा को सजाया-संवारा जा रहा है. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में इसके दरबार हॉल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. यह काम 26 अक्तूबर तक पूरा हो जायेगा. इसके अलावा लाइट व ग्रेनाइट कांच लगाने का काम किया जा […]

रांची : गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर मेन रोड गुरुद्वारा को सजाया-संवारा जा रहा है. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में इसके दरबार हॉल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. यह काम 26 अक्तूबर तक पूरा हो जायेगा. इसके अलावा लाइट व ग्रेनाइट कांच लगाने का काम किया जा रहा है.
वहीं दीवान साहिब के पीछे दीवार पर लकड़ी का काम किया जा रहा है. इसके ऊपर कांच लगाये जायेंगे. दीपावली से एक दिन पूर्व गुरुद्वारे को रंग बिरंगी रोशनी से सजा दिया जायेगा. इस पर लगभग 25 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
27 से निकलेगी प्रभात फेरी : 27 अक्तूबर से आठ नवंबर तक रोजाना सुबह चार बजे प्रभात फेरी निकलेगी अौर साढ़े छह बजे मेन रोड गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हो जायेगी. 10 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड एवं गुरुनानक स्कूल पीपी कंपाउंड में श्री अखंड साहिब का पाठ किया जायेगा.
इसी दिन रातू रोड कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन शुरू होगा जो गुरुनानक स्कूल पीपी कंपाउंड में आकर समाप्त होगा. नगर कीर्तन में गतका पार्टी,हाथी, घोड़े अौर बिलासपुर का बैंड बाजा व चंदन नगर की लाइटिंग आकर्षण के केंद्र रहेंगे.
संयुक्त सचिव सरदार हरजीत सिंह सविंकी ने कहा कि 11 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड में रात का दीवान सजेगा. वहीं 12 को विशेष दीवान श्री अखंड पाठ की समाप्ति के बाद गुरुनानक स्कूल परिसर में सजाया जायेगा. जिसमें रागी भाई पवनदीप सिंह कानपुरी एवं भाई कमलजीत सिंह जी हजूरी रागी दरबार साहब अमृतसर वाले विशेष तौर पर गुरबाणी कीर्तन करेंगे. इसकी समाप्ति के बाद गुरु का लंगर होगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें