Advertisement
झारखंड हाइकोर्ट का फैसला, छठी जेपीएससी की दूसरी संशोधित पीटी का रिजल्ट रद्द
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से आयोजित छठी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. हाइकोर्ट ने अभ्यर्थियों की अपील याचिका स्वीकार करते हुए राज्य सरकार की अधिसूचना, एकल पीठ का आदेश व जेपीएससी पीटी के दूसरे संशोधित 34634 अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से आयोजित छठी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है.
हाइकोर्ट ने अभ्यर्थियों की अपील याचिका स्वीकार करते हुए राज्य सरकार की अधिसूचना, एकल पीठ का आदेश व जेपीएससी पीटी के दूसरे संशोधित 34634 अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर दिया है. साथ ही 11 अगस्त 2017 को जेपीएससी के पहले संशोधित रिजल्ट के आधार पर चयनित 6103 अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित करने का आदेश दिया है.
यह फैसला सोमवार को एक्टिंग चीफ जस्टिस हरीशचंद्र मिश्र और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि 12 फरवरी 2018 को जारी राज्य सरकार का संकल्प सही नहीं है. विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया के बीच में विज्ञापन की शर्तों में बदलाव नहीं किया जा सकता है. देवकुमार के मामले में एकल पीठ के आदेश को चुनाैती नहीं दी गयी थी.
इसलिए उसके आदेश के आधार पर प्रकाशित संशोधित पीटी रिजल्ट के बारे में आदेश पारित नहीं किया जा सकता है. खंडपीठ ने 16 सितंबर 2019 को अपील पर सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. फैसला सुनाने के समय प्रार्थियों की अोर से अधिवक्ता सुभाशीष सोरेन, जेपीएससी की अोर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल, प्रिंस कुमार, राकेश रंजन उपस्थित थे.
छठी जेपीएससी में 326 पदों के लिए चल रही प्रक्रिया
छठी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (23/2016) के तहत जेपीएससी द्वारा 326 पदों के लिए चयन प्रक्रिया वर्ष 2016 में शुरू की गयी थी. इसमें प्रशासनिक सेवा के 143, वित्त सेवा के 104, शिक्षा सेवा के 36, सहकारिता सेवा के नाै, सामाजिक सुरक्षा सेवा के तीन, सूचना सेवा के सात, पुलिस सेवा के छह और योजना सेवा के 18 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
पीटी का तीन बार निकला था रिजल्ट
जेपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट तीन बार प्रकाशित किया है. तीसरी बार प्रकाशित रिजल्ट में शामिल 34634 अभ्यर्थी 28 फरवरी 2019 से आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे. अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. जेपीएससी ने सबसे पहले 23 फरवरी 2017 को विज्ञापन की शर्तों के आधार पर पीटी का रिजल्ट जारी किया था. इसमें 5138 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.
फिर सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा कि बीसी-वन व बीसी-टू कैटेगरी के उन सभी अभ्यर्थियों को, जिन्होंने सामान्य कैटेगरी के अंतिम चयनित अभ्यर्थी के समकक्ष प्राप्तांक लाया है, उन्हें सफल घोषित किया जाये. बाद में जस्टिस डॉ एसएन पाठक की एकल पीठ ने अभ्यर्थी देवकुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए 25 जुलाई 2017 को आदेश पारित कर संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए कहा.
जेपीएससी ने 11 अगस्त 2017 को संशोधित रिजल्ट जारी कर 6103 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया. बाद में सरकार ने जनहित का हवाला देते हुए 12 फरवरी 2018 को संकल्प (संख्या-1153/12.2.2018) जारी किया. इसमें कहा गया कि सभी कैटेगरी में जितने भी अभ्यर्थियों ने न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स प्राप्त किया है, उन्हें सफल घोषित किया जाये.
पंकज व अन्य ने दी थी चुनाैती
प्रार्थी (अभ्यर्थी) पंकज कुमार पांडेय व अन्य ने याचिका दायर कर राज्य सरकार के संकल्प को चुनाैती दी. जस्टिस डॉ एसएन पाठक की एकल पीठ ने 18 मई 2018 को सरकार के संकल्प को सही ठहराते हुए जेपीएससी को संशोधित पीटी रिजल्ट निकालने का आदेश दिया. इसके बाद अभ्यर्थियों ने अपील याचिका दायर कर एकल पीठ के आदेश व पीटी रिजल्ट को चुनाैती दी थी.
छठी जेपीएससी : कब-कब क्या हुआ
वर्ष 2016 में 326 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकला
18 दिसंबर 2016 को प्रारंभिक परीक्षा हुई
23 फरवरी 2017 को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट का प्रकाशन
11 अगस्त 2017 को पीटी के पहले संशोधित रिजल्ट का प्रकाशन
06 अगस्त 2018 को पीटी के दूसरे संशोधित रिजल्ट का प्रकाशन
28 फरवरी 2019 से हो चुकी है मुख्य परीक्षा
आदेश की प्रति नहीं मिली है. आदेश की प्रति मिलने के बाद सरकार से परामर्श लिया जायेगा. सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा.अजीत कुमार, महाधिवक्ता, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement