एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने किया क्रिकेटरों का स्वागत
एयरपोर्ट से सीधे होटल रवाना हुए खिलाड़ी
रांची : शनिवार से रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाच शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए शुक्रवार की सुबह जहां कप्तान विराट कोहली मुंबई से रांची पहुंचे. वहीं देर रात को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के अलावा कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान व मुरली कार्तिक भी रांची पहुंच गये हैं. एयरपोर्ट में सभी का स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से सीधे होटल की ओर निकल गये.
देर शाम में रांची पहुंचे क्रिकेटरों, खास कर इरफान पठान ने एयरपोर्ट पर प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवायी. बाद में सुरक्षा कर्मियों ने सभी खिलाड़ियों को उनकी कार तक पहुंचाया. उधर भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव भी शनिवार की सुबह रांची पहुंचे. वहां उनका स्वागत करते हुए उन्हें होटल ले जाया गया.
सुबह और शाम में शालीमार बाजार से प्रभात तारा चौक रोड में नो इंट्री
रांची. जेएससीए स्टेडियम में 19 से 23 अक्तूबर तक खेले जानेवाले टेस्ट मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व पार्किंग की व्यवस्था की है़ मैच के दौरान पांचों दिन सुबह व शाम में खिलाड़ियों के स्टेडियम पहुंचने व लौटने के समय शालीमार बाजार चौक से प्रभात तारा चौक तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा़ इस दौरान अन्य विशिष्ट गण शहीद मैदान चौक से मौसीबाड़ी होते हुए तिरिल मोड़ से स्टेडियम जा सकते हैं.
पार्किंग स्थल
वीआइपी कार की पार्किंग जेएससीए के टेनिस कोर्ट व मीडिया के वाहनों की पार्किंग की जायेगी. नये उच्च न्यायालय के समीप भी वीआइपी व मीडिया कर्मियाें के वाहनों की पार्किंग की जायेगी़
सामान्य लोगों के लिए पार्किंग प्रभात तारा मैदान में होगी़
भीड़ होने पर वैकल्पिक मार्ग
रातू, मांडर, चान्हो क्षेत्र जाने के लिए तिरिल, कुटे, नवाटोली से नया सराय होते हुए रिंग रोड होकर कांठीटांड चौक.
नगड़ी इटकी, बेड़ो जाने के लिए तिरिल, कुटे, नवाटोली से नया सराय होते हुए रिंग रोड एनएच-23 से नगड़ी होकर इटकी बेड़ो जा सकते हैं.
कांके पिठौरिया, आेरमांझी जाने के लिए नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक होते हुए़
नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली, मुरी जाने के लिए झारखंड मंत्रालय होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते हुए़
रातू रोड, अरगोड़ा, पंडरा की तरफ जाने के लिए योगदा सत्संग कॉलेज से साईं मंदिर, पुंदाग होते होकर गंतव्य तक.