Advertisement
रांची : एजी कोओपरेटिव की सदस्यता के चार आवेदन हुए अस्वीकृत
रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत के बाद एजी ऑफिस इंप्लाइज कोअॉपरेटिव हाउस कंस्ट्रक्शन सोसाइटी लिमिटेड की जांच करायी गयी. सीएम के आदेश के बाद सोसाइटी को भंग कर दिया गया था. जांच के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने सभी मामलों पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता साकेत उपाध्याय की राय ली. इसके बाद […]
रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत के बाद एजी ऑफिस इंप्लाइज कोअॉपरेटिव हाउस कंस्ट्रक्शन सोसाइटी लिमिटेड की जांच करायी गयी. सीएम के आदेश के बाद सोसाइटी को भंग कर दिया गया था. जांच के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने सभी मामलों पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता साकेत उपाध्याय की राय ली.
इसके बाद चार आवेदकों के सदस्यता लेने का आवेदन वैधानिक अड़चन के कारण अस्वीकार कर दिया. चार आवेदकों को जल्द से जल्द निबंधन के लिए जरूरी कागजात जमा करने निर्देश दिया. शेष आवेदकों को सदस्यता देने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सोसाइटी को भंग कर संजीत कुमार को प्रशासक बनाया गया था.
आवेदन अस्वीकृतः कमलाकांत चौधरी (प्लॉट संख्या 208ए), हेमकांत झा प्लॉट संख्या 193), विश्वनाथ राय (प्लॉट संख्या 156 पी) व राजेंद्र कुमार मिश्रा (प्लॉट संख्या 92).
निबंधन कराने का निर्देशः संजय कुमार सिन्हा (प्लॉट संख्या 33), उषा प्रसाद (प्लॉट संख्या 48), विद्यावती सहाय (प्लॉट संख्या 118), सुमंत (प्लॉट संख्या 54).
सदस्यता आवेदन स्वीकृतः लक्ष्मी शुक्ला, देव कुमार सिन्हा, प्रकाश चंद्र चौधरी, राजेश नंदन रंजन, अरुण कुमार अग्रवाल, श्रीकांत पांडेय, रणवीर घोष, अनिला देवी, चंद्र प्रकाश, जयंती देवी, फनींद्र सिंह, दीपक सिन्हा, विनोद कुमार, प्रतिमा देवी.
26 नवंबर को सोसाइटी का चुनाव : सहायक निबंधक सहयोग समितियां अजय कुमार श्रीवास्तव ने सोसाइटी के चुनाव की तिथि भी घोषित कर दी गयी है. 26 नवंबर को सोसाइटी का चुनाव होगा. इसके लिए सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी सुभाष चंद्र सिंह व सिल्ली के सहायक प्रसार पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement