14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू व चिकनगुनिया के 26 मरीज भर्ती

रांची : बरसात खत्म होने के बाद मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. रिम्स के आइसाेलेशन वार्ड में डेंगू व चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. वर्तमान में यहां 26 मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा 16 मरीज गुमला जिले के हैं. वहीं […]

रांची : बरसात खत्म होने के बाद मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. रिम्स के आइसाेलेशन वार्ड में डेंगू व चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. वर्तमान में यहां 26 मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा 16 मरीज गुमला जिले के हैं.

वहीं पलामू के चार, बोकारो के दो, रांची के दो, जमशेदपुर से आये एसटीएफ के एक जवान व एक अन्य का इलाज चल रहा है. वार्ड में बेड भर जाने के कारण नये मरीजों का इलाज फ्लोर पर किया जा रहा है. सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में दो मरीज को भर्ती किया गया.
रिम्स में इस साल राज्य के विभिन्न जिलों से आये करीब 230 डेंगू पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया. वार्ड की सिस्टर इंचार्ज राम रेखा राय ने बताया कि डेंगू से पीड़ित मरीज बेहतर इलाज के लिए रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होते हैं. कई मरीज तो बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल से भी इलाज कराने आते हैं. इस साल अभी तक डेंगू से किसी की जान नहीं गयी है.
जांच किट के अभाव में मरीजों को हो रही है परेशानी
रांची. सामाजिक संस्था ‘लहू बोलेगा’ की टीम ने सोमवार को रिम्स के डेंगू वार्ड का जायजा लिया. टीम ने पाया कि यहां कि डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के मरीजों की भीड़ है. मरीजाें का इलाज किया जा रहा है, लेकिन कई मरीजाें की जांच दो दिनों से नहीं हो पायी है. डेंगू टेस्ट के लिए जांच किट नहीं है
एक मरीज ने बताया कि तीन दिन से उसे जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. वहीं एक मरीज ने कहा कि कई दवा बाहर से खरीदनी पड़ रही है. समिति के सदस्य रिम्स निदेशक व अधीक्षक से मुलाकात करने गयी, लेकिन वे नहीं मिले. संस्था के संयाेजक नदीम खान ने बताया कि इस संबंध में डीसी से भी मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें