रांची : दीपावली को लेकर राजधानी में सात जगह कलस्टर बनाया जायेगा. मोरहाबादी मैदान में 21 से 27 अक्तूबर तक, जबकि अन्य पांच कलस्टर में 26-27 अक्तूबर को पटाखा की बिक्री होगी. इस वर्ष मोरहाबादी मैदान, हरमू मैदान, जयपाल सिंह स्टेडियम, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, शास्त्री मैदान चुटिया, काजू बागान रातू रोड और पीएचडी मैदान हिनू में कलस्टर बनाया जायेगा.
Advertisement
शहर में सात जगहों पर बिकेंगे पटाखे
रांची : दीपावली को लेकर राजधानी में सात जगह कलस्टर बनाया जायेगा. मोरहाबादी मैदान में 21 से 27 अक्तूबर तक, जबकि अन्य पांच कलस्टर में 26-27 अक्तूबर को पटाखा की बिक्री होगी. इस वर्ष मोरहाबादी मैदान, हरमू मैदान, जयपाल सिंह स्टेडियम, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, शास्त्री मैदान चुटिया, काजू बागान रातू रोड और पीएचडी मैदान हिनू […]
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष सुरक्षा कारणों से अपर बाजार के 16 पटाखा व्यवसायियों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था. इसके बाद मोरहाबादी मैदान सहित अन्य मैदान में कलस्टर बना कर पटाखा बेचने की अनुमति प्रशासन ने पटाखा विक्रेताओं को दी थी.
थोक विक्रेता खुदरा दुकानदारों को नहीं दे सकेंगे परमिट : जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष खुदरा दुकानदारों को थोक विक्रेताओं द्वारा परमिट जारी नहीं किया जायेगा. पूर्व में थोक विक्रेता अपने सील-मुहर से अस्थायी लाइसेंस खुदरा दुकानदारों को जारी करते थे. इसके लिए वे अधिकृत नहीं थे.
खुदरा दुकानदारों को जिला सामान्य शाखा ही लाइसेंस निर्गत करेगी. इसके लिए दुकानदारों को आवेदन के साथ 30 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. इधर, खुदरा दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस देने के लिए चार थोक विक्रेताओं द्वारा 753 आवेदन दिये गये हैं. जिला प्रशासन ने सभी थोक विक्रेताओं से कहा है कि अग्नि सुरक्षा संबंधी घोषणा पत्र व निर्धारित शुल्क जमा करायें, ताकि उन्हें 21 से 27 अक्तूबर तक परमिट निर्गत किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement