28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लिंगानुपात में वृद्धि सरकार के प्रयासों से: आरती सिंह

रांची : भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में लिंगानुपात में वृद्धि सरकार के प्रयासों के कारण हुई है. राज्य में लड़कियों का अनुपात बढ़ने का श्रेय मोदी और रघुवर सरकार को जाता है. 2014 से 2018 के बीच लड़कों की संख्या में 63 हजार का इजाफा […]

रांची : भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में लिंगानुपात में वृद्धि सरकार के प्रयासों के कारण हुई है.
राज्य में लड़कियों का अनुपात बढ़ने का श्रेय मोदी और रघुवर सरकार को जाता है. 2014 से 2018 के बीच लड़कों की संख्या में 63 हजार का इजाफा हुआ. वहीं लड़कियों की संख्या में एक लाख 34 हजार की वृद्धि हुई है. यह सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के धरातल पर उतरने का परिणाम है. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक प्रयास है. उन्होंने कहा कि एक रुपये में जमीन/मकान की रजिस्ट्री ने महिलाओं को संपत्ति की मालकिन बनाया है.
यही कारण है कि अब 80 फीसदी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हो रही है. श्रीमती सिंह ने कहा कि सखी मंडल की संख्या 40 हजार से बढ़कर 2.5 लाख तक पहुंच गयी है. अलग-अलग क्षेत्रों में 20 लाख महिलाओं को सखी मंडल के माध्यम से रोजगार मिले हैं.
इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की प्रदेश संयोजक सीमा पात्रा ने कहा कि बेटियों के सुरक्षित जन्म के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 50 लाख गर्भवती महिलाओं लाभ मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें