19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारी शक्ति को समर्पित, आर आर स्पोर्टिंग का पूजा पंडाल

रांची : रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ( आरआर स्टोर्टिंग क्लब रातू रोड) ने भव्य पंडाल बनाया है. इस पंडाल से समिति ने एक संदेश देने की कोशिश की है. पंडाल का थीम महिलाओं पर आधारित है. लड़की के जन्म और उसकी विदाई को पंडाल में दिखाया गया है.पंडाल का निर्माण फोम और लकड़ी से […]

रांची : रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ( आरआर स्टोर्टिंग क्लब रातू रोड) ने भव्य पंडाल बनाया है. इस पंडाल से समिति ने एक संदेश देने की कोशिश की है. पंडाल का थीम महिलाओं पर आधारित है. लड़की के जन्म और उसकी विदाई को पंडाल में दिखाया गया है.पंडाल का निर्माण फोम और लकड़ी से किया गया है. पंडाल निर्माण में कुल खर्च लगभग 38 लाख रूपये का आया है जबकि पूरे पूजा का बजट उन्होंने 48 लाख रुपये का बताया. नवमीं को यहां विशाल भंडारा होता है.

3 से 4 महीने की मेहनत के बाद यह विशाल पंडाल बन पाया है. बंगाल से आये कारीगर और 70 से 80 मजदूर की मेहनत के बाद इसे तैयार किया गया है. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल यादव ने हमें बताया , 1971 से पूजा हो रही है. 1982 से पंडाल बनना शुरू हुआ और साल 2000 से हम विशाल पंडाल बना रहे हैं. नये कॉन्सेप्ट पर समिति के सदस्यों ने बताया कि हम बंगाल के कारीगरों के साथ बैठते हैं, चर्चा करते हैं फिर तय होता है कि हम क्या बनायेंगे.
इसी पंडाल में 2016 के दुर्गा पूजा में आग लग गयी थी. जब समिति के सदस्यों से इस बार की तैयारी पर सवाल किया गया तो बताया कि हम पहले से ज्यादा सतर्क हैं. अग्निशमन यंत्र, फायर ब्रिगेड की गाड़ी है साथ ही आपात स्थिति के लिए बालू गिरा कर रखा गया है. स्व : कृष्णा यादव की याद में समिति दो साल से भजन भी लांच कर रही है. . यह दूसरा साल है जब भजन लांच किया गया है पिछले साल भी कृष्णा यादव की स्मृति में भजन लांच किया गया था. मां का खुला दरबार नाम के इस एलबम में पांच गाने हैं. इस एलबम में सतीश कुमार मिश्रा, मोनिका मुण्डु , संतोष कुमार मिश्रा ने आवाज दी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel