Advertisement
अपने बनाये नियम ही लागू नहीं करा पा रहा निगम, पार्किंग के नाम पर जारी है लूट नहीं मिल रही 10 मिनट की छूट
रांची : रांची नगर निगम नियम तो लागू करता है, लेकिन सही तरीके से उसका पालन नहीं करा पाता है. मिसाल के तौर पर पार्किंग पॉलिसी को ही ले लीजिए. नगर निगम ने एक अक्तूबर से राजधानी में नयी पार्किंग दरें लागू की हैं. इसके तहत सभी 24 पार्किंग स्थलों के ठेकेदारों को आदेश दिया […]
रांची : रांची नगर निगम नियम तो लागू करता है, लेकिन सही तरीके से उसका पालन नहीं करा पाता है. मिसाल के तौर पर पार्किंग पॉलिसी को ही ले लीजिए. नगर निगम ने एक अक्तूबर से राजधानी में नयी पार्किंग दरें लागू की हैं.
इसके तहत सभी 24 पार्किंग स्थलों के ठेकेदारों को आदेश दिया गया है कि वे तीन घंटे के लिए दोपहिया से पांच रुपये और चारपहिया से 20 रुपये ही शुल्क के रूप में वसूलेंगे. वहीं, शुरुआती 10 मिनट के लिए पार्किंग फ्री होगी. इसके अलाव सभी पार्किंग स्थलों पर पार्किंग की नयी दरों की तालिका लायी जानी है. कुछ जगहों को छोड़ दें, तो नगर निगम के उक्त तीनों नियमों का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में नगर निगम की नयी पार्किंग पॉलिसी का लाभ शहर की आम जनता को नहीं मिल रहा है.
प्रभात खबर ने सोमवार को शहर में लागू नयी पार्किंग पॉलिसी की पड़ताल की. पता चला कि अलबर्ट एक्का चौक स्थित पार्किंग स्थल पर तैनात ठेकेदार के कर्मचारी यहां वाहनों के रुकते ही पार्किंग शुल्क वसूलना शुरू कर दे रहे हैं.
जो लोग शुरुआती 10 मिनट की फ्री पार्किंग का हवाला दे रहे हैं, उनसे ठेकेदार के कर्मचारी कह रहे हैं कि उन्हें केवल पार्किंग शुल्क घटाये जाने की जानकारी है. 10 मिनट की फ्री पार्किंग की जानकारी उन्हें नहीं है. उधर, मेन रोड स्थित सिटाडेल टावर के समीप के पार्किंग स्थल पर लोगों से अब भी पुरानी दर पर ही दोपहिया वाहनों से 10 रुपये और चारपहिया वाहनों से 40 रुपये की पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है.
वहीं, पार्किंग शुल्क की नयी दर लागू हुए तीन दिन होने जा रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी ठेकेदार ने नयी पार्किंग दर की तालिका नोटिस बोर्ड पर अंकित नहीं की है. न ही पार्किंग स्थलों पर यह लिखा गया है कि 10 मिनट की पार्किंग फ्री है. इधर, गुरुवार शाम को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने अपने स्तर से सभी पार्किंग स्थलों पर सादे कागज पर कंप्यूटर से प्रिंट की हुई नयी तालिका दर चस्पां कर दिया. हालांकि, यह खानापूर्ति ही है. नियमानुसार नयी पार्किंग दर बड़े और स्पष्ट अक्षरों में लिखी होनी चाहिए, ताकि वाहन खड़ा करनेवालों को साफ-साफ दिखायी दे.
न जाने कब खुलेगी हुजूर की नींद!
नियमानुसार फ्री है शुरू के 10 मिनट की पार्किंग, पर गाड़ी रुकते ही पर्ची काट रहे ठेकेदार के कर्मचारी
कई जगहों पर अब भी लागू नहीं हुई नयी पार्किंग दर, ठेकेदारों ने नयी तालिका भी नहीं लगायी
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने खुद ही कागज पर प्रिंट निकाल कर चस्पां की है पार्किंग की नयी दर
निगम की लापरवाही के कारण मॉल-मल्टीप्लेक्स में पुरानी दर पर ही वसूला जा रहा है पार्किंग शुल्क
निगम ने मॉल-मल्टीप्लेक्स को अब तक नहीं भेजा पत्र
नगर निगम ने शहर के मॉल और मल्टीप्लेक्स में भी नयी पार्किंग दर लागू करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन अब तक किसी भी मॉल और मल्टीप्लेक्स को इस संबंध में पत्र तक नहीं भेजा गया है. नतीजतन मॉल और मल्टीप्लेक्स में अब भी पुरानी दर पर घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है.
शुक्रवार तक हर हाल में शहर के सभी पार्किंग स्थलों पर नयी दर की तालिका लग जायेगी. इसमें यह भी अंकित रहेगा कि 10 मिनट की पार्किंग फ्री है. पत्र तैयार किया जा रहा है, जो शुक्रवार तक सभी मॉल व मल्टीप्लेक्स को भी निर्देश पत्र भेज दिया जायेगा.
संजीव विजयवर्गीय, उप महापौर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement