Advertisement
इस महीने से शुरू होगा रेडियो खांची, स्टूडियो व ऑफिस बनकर तैयार
रांची : गुड मॉर्निंग रांची यूनिवर्सिटी…आप सुन रहे हैं रेडिया खांची 90.4 एफएम. ये आवाज जल्द ही गूंजने वाली है. तैयारी पूरी हो चुकी है और छुट्टी के बाद इसे ऑन एयर कर दिया जायेगा. विवि के बेसिक साइंस स्थित केमेस्ट्री विभाग के बगल में रेडियो खांची का स्टूडियो तैयार कर लिया गया है, जहां […]
रांची : गुड मॉर्निंग रांची यूनिवर्सिटी…आप सुन रहे हैं रेडिया खांची 90.4 एफएम. ये आवाज जल्द ही गूंजने वाली है. तैयारी पूरी हो चुकी है और छुट्टी के बाद इसे ऑन एयर कर दिया जायेगा. विवि के बेसिक साइंस स्थित केमेस्ट्री विभाग के बगल में रेडियो खांची का स्टूडियो तैयार कर लिया गया है, जहां से ऑन एयर प्रसारण किया जायेगा. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे ने बताया कि इसी महीने हम इस कम्यूनिटी रेडियो को शुरू कर दिया जायेगा.
ऑन एयर करने की हो गयी है पूरी तैयारी : विवि के कम्यूनिटी रेडियो खांची को ऑन एयर करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके लिए दो बार स्टूडियो से डेमो भी हो चुका है.
दो से तीन दिन का काम बाकी है, जिसे पूरा करने के बाद इसे ऑन एयर कर दिया जायेगा. केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के आउटर विंग में स्टूडियो, रिकॉर्डिंग और एडिट रूम तैयार किया गया है. डॉ आनंद ठाकुर को रेडिया खांची का डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं टावर और ट्रांसमिशन का सामान आ चुका है. 2017 में इस रेडियो के प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी थी. दो साल बाद इसे पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है.
विवि पर फोकस करेगा रेडियो खांची
इस कम्यूनिटी रेडियो के ऑन एयर होने से सबसे अधिक फायदा स्टूडेंट का होगा. घर बैठे वे विवि की सूचनाओं से अपडेट रहेंगे. इसके अलावा स्टूडेंट को फोकस करने वाले कार्यक्रम यहां तैयार किये जायेंगे. रोचक कार्यक्रम भी विवि के लिए रेडियो खांची की टीम तैयार करेगी. समाज के लोगों के द्वारा भी स्पेशल प्रोग्राम यहां तैयार होंगे.
20 अक्तूबर के बाद हो सकता है ऑन एयर : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे ने कहा कि हम इसकी शुरुआत अक्तूबर में ही करने जा रहे हैं. पूरी तैयारी हो चुकी है और 20 अक्तूबर के बाद इसे ऑन एयर किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement