23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हेमंत से मिले आरपीएन महागठबंधन पर हुई चर्चा

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव व कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने मंगलवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि श्री सिंह गांधी जयंती समारोह में हिस्सा लेने आये हुए […]

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव व कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने मंगलवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि श्री सिंह गांधी जयंती समारोह में हिस्सा लेने आये हुए हैं. इसी क्रम में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात की.
कहा कि दुर्गापूजा के बाद महागठबंधन की औपचारिकता पूरी हो जायेगी. वहीं, अालमगीर आलम ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल मिल कर चुनाव लड़ना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव के पहले ही महागठबंधन को लेकर बातें तय हो चुकी है. इसी को लेकर बात आगे चल रही है. विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले गठबंधन का स्वरूप तय हो जायेगा.
संगठन को जमीनी स्तर पर आम लोगों से जोड़ें : आरपीएन सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस भवन में कार्यकारी अध्यक्षों, जोनल को-ऑर्डिनेटर, मीडिया एवं कम्यूनिकेशन विभाग व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक की और उन्हें निर्देश दिये. उन्होंने नेताओं-कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर आम लोगों से जोड़ने का निर्देश दिया.
आरपीएन ने रामेश्वर-सुखदेव को हाथ मिलवाया, नहीं बनी बात : प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक सुखदेव भगत के साथ चल रहे विवाद पर विराम लगाने की कोशिश की़ दोनों को साथ बैठाया
राजधानी के एक होटल में हुई बैठक में दोनों को अापस में हाथ मिलवाया़ दोनों को मिल कर संगठन के लिए काम करने को कहा़ विधायक सुखदेव भगत का कहना था कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद कभी बयान नहीं दिया
वहीं रामेश्वर उरांव ने संगठन और श्री भगत के लिए किये गये काम गिनाये़ बातचीत में दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप चले़ प्रभारी श्री सिंह का कहना था कि पुरानी बातें भूल मिल कर काम करना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें