रांची : राजधानी में एक अक्तूबर से पार्किंग शुल्क आधा हो जायेगा. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. नयी व्यवस्था के तहत अब शहर के किसी भी पार्किंग में खड़े होनेवाले दोपहिया वाहन से तीन घंटे के लिए पांच रुपये और चारपहिया वाहन से तीन घंटे के लिए 20 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला जायेगा.
Advertisement
आज से राजधानी में आधा हो जायेगा पार्किंग शुल्क
रांची : राजधानी में एक अक्तूबर से पार्किंग शुल्क आधा हो जायेगा. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. नयी व्यवस्था के तहत अब शहर के किसी भी पार्किंग में खड़े होनेवाले दोपहिया वाहन से तीन घंटे के लिए पांच रुपये और चारपहिया वाहन से तीन घंटे के […]
राजधानी के विभिन्न हिस्सों में नगर निगम के कुल 24 पार्किंग स्थल हैं. इधर, रांची नगर निगम के इस फैसले से आमलोग काफी खुश हैं, क्योंकि अब तक लोगों को दोपहिया वाहनों के लिए घंटे 10 रुपये और चारपहिया वाहन के लिए प्रति घंटे 20 रुपये के हिसाब से पार्किंग शुल्क देना पड़ रहा था.
नयी व्यवस्था के लागू होने के बाद नगर निगम ने टेंडर लेनेवाले सभी ठेकेदारों को निर्देश दिया है कि वे नयी दर से राशि की वसूली करेंगे. हालांकि, पूर्व में तय हुआ था कि सभी ठेकेदारों का टेंडर रद्द करते हुए नगर निगम ही पार्किंग शुल्क की वसूली करवायेगा. लेकिन, ठेकेदार इस पर राजी हो कि वे ही आधी दर पर पार्किंग शुल्क की वसूली करेंगे. इसलिए नगर निगम ने टेंडर रद्द करने का फैसला टाल दिया.
10 मिनट का स्लॉट रहेगा फ्री
नयी व्यवस्था के लागू होने के बाद भी आम लोगों के लिए 10 मिनट का स्लॉट फ्री रहेगा. कोई भी व्यक्ति नगर निगम के किसी भी पार्किंग स्थल पर 10 मिनट के लिए वाहन फ्री में खड़ा कर सकेगा. इसके बाद भी अगर वह वाहन पार्क करता है, तो उससे नयी दर के आधार पर वसूली की जायेगी.
दुकानदारों के लिए बनेगा मासिक पास : मेन रोड के व्यवसायी, जो दिन भर दोपहिया या चारपहिया वाहनों से मेन रोड में आते-जाते हैं, उनके लिए नगर निगम मासिक पास बनायेगा.
इसके तहत दोपहिया वाहनों के लिए 300 रुपये और चारपहिया वाहनों के लिए 1000 रुपये मासिक शुल्क लिया जायेगा. पास बनाने के इच्छुक लोग नगर निगम की बाजार शाखा में संपर्क कर सकते हैं. वहीं, नगर निगम के कर्मचारियों और पार्षदों के लिए पार्किंग फ्री रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement