Advertisement
पटना : बारिश में मुस्तैद दारोगा को डीजीपी का सलाम
दारोगा को दस हजार तो सिपाही को नौ हजार से अधिक लाइक मिले, सैकड़ों लोगों ने किया शेयर पटना : बिहार पुलिस बारिश में भीगकर भी अपनी ड्यूटी निभाती है. यह संदेश सोशल मीडिया के जरिये पूरी दुनिया में ट्रोल हो रहा है. पुलिस के प्रति लोगों की सोच बदलने वाले इन पुलिस कर्मियों के […]
दारोगा को दस हजार तो सिपाही को नौ हजार से अधिक लाइक मिले, सैकड़ों लोगों ने किया शेयर
पटना : बिहार पुलिस बारिश में भीगकर भी अपनी ड्यूटी निभाती है. यह संदेश सोशल मीडिया के जरिये पूरी दुनिया में ट्रोल हो रहा है. पुलिस के प्रति लोगों की सोच बदलने वाले इन पुलिस कर्मियों के जज्बे को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सलाम किया है. साथ ही आम लोगों से भी पुलिस की मदद कर एक स्वस्थ और बेहतर समाज बनाने की अपील की है.
कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराध नियंत्रण के लिये डीजीपी इन दिनों राज्य भर का दौरा कर रहे हैं. पटना में दो अलग -अलग स्थान पर मूसलाधार बारिश में तत्परता के साथ अपनी सेवा दे रहे दो पुलिस कर्मियों पर उनकी नजर पड़ी.
डीजीपी ने दाेनों के फोटो लिये और उसे अपने फेसबुक पर साझा कर लिया. सिपाही के फोटो को साझा करते हुए डीजीपी लिखते हैं, बिहार पुलिस के इस सिपाही के जज्बे को सलाम. मानवीय मूल्यों की समझ एक पुलिस से ज्यादा और कहीं नहीं होती. तेज बारिश में छाता लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता बिहार पुलिस का ये सिपाही. हमें गर्व है ऐसे जवान पर. इस जज्बे को सलाम. आप भी पुलिस की मदद कर एक स्वस्थ और बेहतर समाज बनाएं.
वहीं दूसरी तस्वीर नेउरा थाने में तैनात दारोगा की है, वह भी बारिश में ट्रैफिक को कंट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए डीजीपी ने लिखा है कि मूसलधार वर्षा में जाम छुड़ाते नेउरा थाना के दारोगा ये है हमारी बिहार पुलिस. कुछ घंटों के अंदर दोनों पुलिस कर्मियों के फोटो पर सैकड़ों प्रतिक्रया आ गयीं. सिपाही के फोटो को नौ हजार लोगों नेलाइक किया और 700 लोगों ने कमेंट किये. वहीं दारोगा के फोटो को दस हजार से अधिक लोगों ने लाइक कर 939 लोगों ने कमेंट किया. 216 बार शेयर किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement