Advertisement
महालया आज, मां का नेत्रदान करेंगे मूर्तिकार
रांची : आज महालया है. बांग्ला समाज के लोग आज सुबह घरों की साफ-सफाई करते हैं. स्नान ध्यान कर महालया सुनते हैं. मां के आगमन की खुशी में एक-दूसरे को बधाई देते हैं. बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं. शनिवार को राजधानी के विभिन्न बांग्ला मंडपों में महिषासुरमर्दिनी का मंचन होगा. मेन रोड स्थित दुर्गाबाटी और […]
रांची : आज महालया है. बांग्ला समाज के लोग आज सुबह घरों की साफ-सफाई करते हैं. स्नान ध्यान कर महालया सुनते हैं. मां के आगमन की खुशी में एक-दूसरे को बधाई देते हैं. बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं. शनिवार को राजधानी के विभिन्न बांग्ला मंडपों में महिषासुरमर्दिनी का मंचन होगा.
मेन रोड स्थित दुर्गाबाटी और मेकन कम्युनिटी हॉल में शाम सात बजे महिषासुरमर्दिनी का मंचन होगा. लालपुर स्थित हरिमति मंदिर प्रागंण में भी मंचन किया जायेगा. नृत्य निर्देशिका रूपा डे के निर्देशन में उदिति शास्त्रीय और सृजनात्मक नृत्य संस्थान की अोर से कार्यक्रम पेश किया जायेगा. इसमें 60 से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभा निखारेंगे. कलाकार मां की उत्पति से लेकर महिषासुर तक का वध दिखायेंगे.
आज मां का नेत्रदान करते हैं मूर्तिकार
महालया के दिन से शुभ तिथि शुरू हो जाती है. मूर्तिकार मां का नेत्रदान करते हैं. उनकी साज सजावट शुरू हो जाती है. षष्ठी के दिन मां की प्रतिमा को मंडप में स्थापित किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement