Advertisement
उम्मीदों से खिलवाड़ : 1.11 करोड़ शुल्क लेने के बाद भी जेइ की परीक्षा नहीं
रांची : नगर विकास विभाग से संबद्ध झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) ने कनीय अभियंताओं (जेइ) की अनुबंध आधारित नियुक्ति के लिए दो जनवरी 2018 को विज्ञापन निकाला था. प्रति माह 28,755 रुपये की नौकरी के लिए कुल 5,557 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया. एक अभ्यर्थी से दो हजार रुपये शुल्क मांगे गये. सभी […]
रांची : नगर विकास विभाग से संबद्ध झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) ने कनीय अभियंताओं (जेइ) की अनुबंध आधारित नियुक्ति के लिए दो जनवरी 2018 को विज्ञापन निकाला था.
प्रति माह 28,755 रुपये की नौकरी के लिए कुल 5,557 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया. एक अभ्यर्थी से दो हजार रुपये शुल्क मांगे गये. सभी अभ्यर्थियों से शुल्क के रूप में करीब 1.11 करोड़ रुपये लिये गये, पर परीक्षा आज तक नहीं हो सकी है. पहले लिखित परीक्षा के लिए स्टेट बोर्ड अॉफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) से आग्रह किया गया था, पर एसबीटीइ ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. अब परीक्षा कौन लेगा, यह तय होना बाकी है.
मौजूदा स्थिति
प्राप्त आवेदनों के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग के लिए 3136, मैकेनिकल के लिए 1407 और इलेक्ट्रिकल के लिए 1014 उम्मीदवारों की सूची तैयार है. ये सभी अब भी परीक्षा के इंतजार में हैं.
अभ्यर्थियों को हुई परेशानी
जनवरी 2018 में निकाले गये विज्ञापन में अॉफलाइन आवेदन मांगा गया. इसके बाद इसी नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन नौ अक्तूबर 2018 को निकाला गया, इसमें कहा गया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले ऑफलाइन आवेदन किया है, अब वे ऑनलाइन आवेदन करें.
जनवरी 2018 में निकाले गये विज्ञापन में उम्मीदवारों की निर्धारित योग्यता डिप्लोमा होल्डर रखी गयी. अक्तूबर 2018 में प्रकाशित विज्ञापन में इंजीनियरिंग डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को भी आवेदन देने की छूट दे दी गयी. ये सभी विज्ञापन इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व सिविल ब्रांच के अभ्यर्थियों के लिए निकाले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement