24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उषा मार्टिन ने सात किसानों को मछली पालन से जोड़ा

नामकुम : उषा मार्टिन के सीएसआर कार्यक्रम के तहत कारखाने के आसपास के गांवों के सात किसानों को मछली पालन से जोड़ा गया. मौके पर उषा मार्टिन के वाइस प्रेसिडेंट अजय एम टेलर ने कहा कि मछली पालन का रोजगार के साथ पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका है. किसानों को खेती बारी के साथ-साथ तालाब व […]

नामकुम : उषा मार्टिन के सीएसआर कार्यक्रम के तहत कारखाने के आसपास के गांवों के सात किसानों को मछली पालन से जोड़ा गया. मौके पर उषा मार्टिन के वाइस प्रेसिडेंट अजय एम टेलर ने कहा कि मछली पालन का रोजगार के साथ पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका है.

किसानों को खेती बारी के साथ-साथ तालाब व अन्य भूमि पर मछली पालन कर अपनी आय में वृद्धि करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि उषा मार्टिन द्वारा मत्स्य विभाग के सौजन्य से इन सभी किसानों को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिलाया गया. इसके बाद कारखाने में बिरसा कृषि विवि के विशेषज्ञों ने प्रगतिशील किसानों को मछली पालन में बरती जानेवाली सावधानी की जानकारी दी.
किसानों को जीरा (बीज), मछली पकड़ने का जाल तथा खाने की सामग्री मुहैया करायी गयी. पहले चरण में 10 लाभुकों को मछली का जीरा मुहैया कराया गया था. लाभ लेने वाले किसानों में हरातू गांव के अघना मुंडा, बड़ाम के जोसेफ टोप्पो, विजय टोप्पो, माधी टोप्पो, महिलौंग के अनूप एक्का, अनिल एक्का, शंकर मुंडा व बरजून तिर्की शामिल हैं. इस अवसर पर सीएसआर हेड डॉ मयंक मुरारी, सेफ्टी ऑफिसर केके सिन्हा, सचिंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें