।।अजय दयाल।।
रांची : राजधानी रांची के महिला थाना आश्रय में एक महिला ने अपनी ही साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. महिला का नाम श्री बाई बताया जा रहा है. अबतक उनके परिजनों का पता नहीं चला है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. महिला देर रात चुटिया रेलवे कॉलोनी में भटकते हुए एक घर का दरवाजा खटखटाती हुई पायी गयी थी. सूचना पाकर पुलिस ने महिला को थाने ले आयी, जहां वह सोमवार सुबह मृत पायी गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे की बतायी जा रही है. चुटिया इलाके से बरामद महिला दिमागी तौर पर अर्धविक्षिप्त थी . महिला के पति का नाम सुकना राम है जो गुमला का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, महिला ने सुबह 4 बजे आत्महत्या की वहां रह रही दो औऱ महिला द्रोपदी कुमारी और मेणुका मंडल ने सबसे पहले देखा और शोर मचा दिया है. रात में जब महिला को पुलिस आश्रय लेकर पहुंची तो महिला लगातार यह शिकायत कर रही थी कि कोई उसका पीछा कर रहा है हालांकि पुलिस को कोई नहीं मिला. अब इस मामले की जांच हो रही है.