Advertisement
बेड़ो : सहपाठियों के मारपीट के डर से भागे दो स्कूली छात्र
बेड़ो : बारीडीह गांव में कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी जन जातीय आवासीय उच्च विद्यालय के कक्षा एक के दो छात्र शुक्रवार की दोपहर एक बजे विद्यालय से भाग गये. इनमें एक अनगड़ा व दूसरा लोहरदगा का था. इन बच्चों को गढ़गांव के पास किसान कामेश्वर महतो ने देखा. कामेश्वर ने पूछताछ की, तो दोनों […]
बेड़ो : बारीडीह गांव में कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी जन जातीय आवासीय उच्च विद्यालय के कक्षा एक के दो छात्र शुक्रवार की दोपहर एक बजे विद्यालय से भाग गये. इनमें एक अनगड़ा व दूसरा लोहरदगा का था. इन बच्चों को गढ़गांव के पास किसान कामेश्वर महतो ने देखा. कामेश्वर ने पूछताछ की, तो दोनों ने अपने विषय में बताया. इसके बाद बच्चों को लेकर कामेश्वर जरिया पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी के पास पहुंचा. मुखिया ने प्रमुख व उपप्रमुख को सूचना दी. जिसके बाद बेड़ो थाना को खबर किया गया. एएसआइ राजेंद्र प्रसाद यादव मुखिया के घर जाकर दोनों बच्चों को थाना ले आये.
इसके बाद स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जोसेफ एल लकड़ा व वार्डन दुर्गावती देवी को थाना बुलाया गया. वहां सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, प्रमुख महतो भगत, उपप्रमुख धनंजय कुमार राय व मुखिया सुनील कच्छप की उपस्थिति में उन्हें बच्चों को सौंप दिया गया.
इधर डरे-सहमे दोनों बच्चों ने पुलिस के समक्ष बताया कि स्कूल के दो छात्र उनके साथ हमेशा मारपीट करते हैं. जिसके डर से वह खाना खाने के बाद विद्यालय से भाग कर घर जा रहे थे. इस पर जनप्रतिनिधियों ने स्कूल के शिक्षकों को फटकार लगायी. कहा कि इस विद्यालय में यह तीसरी घटना है. बच्चों की देखरेख ठीक से करें. जन प्रतिनिधियों ने मामले से जिला कल्याण पदाधिकारी को भी अवगत कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement