Advertisement
रांची : फिर फैला डेंगू का प्रकोप, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में पांच भर्ती
रांची : बरसात खत्म होने को है, लेकिन मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप जारी है. रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में डेंगू से पीड़ित पांच मरीजों का इलाज किया रहा है. ये सभी मरीज पिछले तीन दिनों में रिम्स में भर्ती किये गये हैं. भर्ती किये गये मरीजों में लोहरदगा से सुकेश साहू (18 साल), सिगडेगा […]
रांची : बरसात खत्म होने को है, लेकिन मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप जारी है. रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में डेंगू से पीड़ित पांच मरीजों का इलाज किया रहा है. ये सभी मरीज पिछले तीन दिनों में रिम्स में भर्ती किये गये हैं.
भर्ती किये गये मरीजों में लोहरदगा से सुकेश साहू (18 साल), सिगडेगा से उषा नाग (18 साल), हजारीबाग से विकास कुमार सिंह (25 साल), गुमला से कृष्णा प्रताप राही (21 साल) और विजय प्रकाश टोप्पो (21 साल) शामिल हैं. इन मरीजों की रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, अाइसोलेशन वार्ड में मलेरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज भी चल रहा है, जिसमें एक जवान भी शामिल है. रिम्स में आने के बाद सभी मरीजों के डेंगू की जांच भी करायी गयी है, जिसमें कुछ का रिपोर्ट आ गयी है.
ऐसे होता है डेंगू : डेंगू मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है. यह दिन में खासकर सुबह काटते हैं. यह साफ पानी में जन्म लेता है. डेंगू बरसात के मौसम में व उसके बाद (जुलाई से अक्तूबर) फैलता है. इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल मौसम होता है.
लक्षण
– ठंड लगने के बाद तेज बुखार होना
– जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द – आंखों के पिछले हिस्से में दर्द – कमजोरी महसूस करना, भूख न लगना – गले में दर्द
– शरीर में चकत्ते का होना.
बचाव
– मच्छरदानी का प्रयोग करें – घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें – घर में साफ पानी ज्यादा दिन तक जमा नहीं होने दें -घर में कूलर, फ्रीज के पॉट व अन्य बरतन में पानी जमा नहीं होने दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement