Advertisement
रांची : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की मारामारी सुबह 7:00 बजे से लाइन लगा रहे लोग
रांची : नये ट्रैफिक नियमों का डर लोगों में साफ दिख रहा है. स्थिति यह है कि जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की लंबी लाइन लग रही है. कई लोग सुबह सात बजे से ही लाइन में लग रहे हैं. बुधवार को लगभग 201 से ज्यादा लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए […]
रांची : नये ट्रैफिक नियमों का डर लोगों में साफ दिख रहा है. स्थिति यह है कि जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की लंबी लाइन लग रही है.
कई लोग सुबह सात बजे से ही लाइन में लग रहे हैं. बुधवार को लगभग 201 से ज्यादा लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहुंचे थे.जबकि, समय खत्म होने के कारण कई लोग निराश होकर लौट गये. लोगों को अलग से एक टोकन दिया जा रहा था, जिस पर नंबर अंकित था. हर दिन लगभग 1:30 बजे या दो बजे के बाद आवेदन जांच करना बंद कर दिया जाता था. लेकिन, भीड़ को देख कर दो बजे के बाद भी आवेदन जांच की गयी. इसके बाद लोग काम करा रहे थे.
तीन माह के लिए डीएल निलंबित करने की कार्रवाई शुरू
रांची : यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को किसी प्रकार का कोई समय नहीं मिलेगा. यातायात पुलिस द्वारा दी गयी सूची के बाद डीटीओ ने लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिन ड्राइविंग लाइसेंस धारकों का लाइसेंस निलंबन होगा, वे इस अवधि में वाहन नहीं चला पायेंगे. अगर वे वाहन चलाते पकड़े गये, तो उनसे अतिरिक्त जुर्माना 10,000 रुपये वसूला जायेगा. जरूरत पड़ी तो उनका लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है. अब तक ट्रैफिक एसपी ने कुल 473 लोगों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए रांची जिला परिवहन पदाधिकारी को अनुशंसा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement