Advertisement
रातू : अखाड़ों ने दिखाये करतब
अखाड़ों के खलीफा का पगड़ी पहनाकर स्वागत रातू : रातू व आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. ईदगाह टंगरा बिजूलिया में मेला लगाया गया. जिसमें लोगों ने पारंपरिक हथियार से करतब दिखाये. ईदगाह टंगरा में बिजूलिया, चापाटोली, भोण्डा, अगड़ू, कोटा गांव के लोग मुहर्रम जुलूस में शामिल हुए. अखाड़ों के खलीफा का […]
अखाड़ों के खलीफा का पगड़ी पहनाकर स्वागत
रातू : रातू व आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. ईदगाह टंगरा बिजूलिया में मेला लगाया गया. जिसमें लोगों ने पारंपरिक हथियार से करतब दिखाये.
ईदगाह टंगरा में बिजूलिया, चापाटोली, भोण्डा, अगड़ू, कोटा गांव के लोग मुहर्रम जुलूस में शामिल हुए. अखाड़ों के खलीफा का स्वागत शफीक अंसारी, अयूब अंसारी, सलामत अंसारी, अशरफ अंसारी, कलीम अंसारी, अब्दुल कादिर ने पगड़ी पहनाकर किया. वहीं अमन ग्रुप तथा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा काठीटांड़ में झाविमो नेत्री शोभा यादव, प्रमुख सुरेश मुंडा, माकपा के सुभाष मुंडा, आप पार्टी के लक्ष्मण सिंह, डॉ राजू, अकलीमा खातून, सुबोध साहू सहित खलिफाअों का स्वागत पगड़ी पहना कर किया गया. इसके उपरांत जुलूस रातू किला पहुंचा. जहां राज परिवार की ओर से खलिफाओं को पुरस्कृत किया गया. जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था के लिए ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार डीएसपी हरिश्चंद्र सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार राय, बीडीओ अविनाश पुर्णेंदू सशस्त्र बल के जवान के साथ मुस्तैद थे.
पिस्कानगड़ी. सेंट्रल मुहर्रम एक्शन कमिटी नयासराय द्वारा मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष कलाम आजाद ने किया. जुलूस में शामिल अखाड़े परंपरागत मार्गों से शस्त्र चालन का प्रदर्शन करते हुए कर्बला मैदान पहुंचे.
जुलूस में पुंदाग अखाड़ा, अली घोल मठटोली, सिमर टोली अखाड़ा, तुण्डल अखाड़ा, नया टोली अखाड़ा, ईदगाह टोली अखाड़ा, मुड़मा एवं जगन्नाथपुर अखाड़ा, डोरिया टोली अखाड़ा, घाघरा अखाड़ा शामिल हुए. कर्बला अखाड़ा में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा खलीफाअों को पगड़ी व बैज देकर सम्मानित किया गया. इनमें इम्तियाज अंसारी, कयूम अंसारी, रियाज अंसारी, आलम अंसारी, हाजी निजामुद्दीन, सरफुल अंसारी, आशिक अंसारी, जाकिर अंसारी, सलीम अंसारी, वसीम अंसारी शामिल थे.
हटिया. हेसाग में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसमें शामिल अखाड़े धारियों ने हटिया महावीर चौक स्थित सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के मंच के पास अपनी कला प्रदर्शन किया. कमेटी ने अखाड़े के उस्तादों को पगड़ी देकर सम्मानित किया. मौके पर मुबारक खान, परवेज खान, सरवर खान, मो नूर, आबिद अली, मंजूर आलम, मो अतिक, नासिर हुसैन, सागीर, हैदर, आजाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement