18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : उपलब्धियों को समर्थन में बदलें : ओम माथुर

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने कहा है कि बूथ को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए़ राज्यभर के सभी बूथों पर सांगठनिक ढ़ांचा खड़ा करे़ं बूथ मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़े़ं एक-एक बूथ पर संगठन की उपस्थिति सुनिश्चित हो़ हमें सरकार की उपलब्धियों व […]

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने कहा है कि बूथ को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए़

राज्यभर के सभी बूथों पर सांगठनिक ढ़ांचा खड़ा करे़ं बूथ मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़े़ं एक-एक बूथ पर संगठन की उपस्थिति सुनिश्चित हो़ हमें सरकार की उपलब्धियों व जनहित में किये गये कार्यों को बूथों पर समर्थन में बदलना है़ श्री माथुर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में विधानसभा के संयोजक और सह-संयोजक की बैठक में चुनावी रणनीति पर बोल रहे थे़

श्री माथुर ने कहा कि जनता यह समझ चुकी है कि लूट और भ्रष्टाचार से बचा कर सुशासन के माध्यम से विकास को धरातल पर भाजपा की सरकार ही उतार सकती है़ केंद्र और राज्य सरकार ने मिल कर कई लोक कल्याणकारी काम किये है़ं फिर हम ढोल बजाने से क्यों बचें, हमें सरकार की उपलब्धियों के साथ घर–घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है़

उन्होंने कहा कि हमारी नीतियों, कार्यक्रमों पर जनता का समर्थन है़ प्रत्येक कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर घर-घर जाये़ं विधानसभा चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा कि कार्य की सफलता का एक ही मंत्र है अपनी दक्षता का सदुपयोग करना़ विधानसभा चुनाव अवसर भी है और चुनौती भी़

बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, सरयू राय, नीरा यादव, राज पलिवार, अमर बाउरी, लुईस मरांडी, सांसद महेश पोद्दार, संजय सेठ, बी.डी. राम, जयंत सिन्हा, समीर उरांव, महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक राधाकृष्ण किशोर, सत्येन्द्र तिवारी, राज सिन्हा, बिरंची नारायण, ताला मरांडी, फूलचंद मंडल, ढुल्लू महतो, नवीन जायसवाल, अमित मंडल, मंत्री सुबोध कुमार सिंह गुड्डू सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel