25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल रांची आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, देश भर के व्यापारियों को देंगे बड़ी सौगात, कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

खुदरा व्यापारी, दुकानदार और स्वरोजगारधारी पेंशन योजना होगी शुरू रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची की धरती से देश भर के छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और स्वरोजगार करनेवालों को सौगात देंगे. वे खुदरा व्यापारी, दुकानदार व स्वरोजगारधारी पेंशन योजना की शुरुआत करेंगे. योजना के तहत 60 वर्ष पूरा होने पर छोटे व्यापारियों, दुकानदारों […]

खुदरा व्यापारी, दुकानदार और स्वरोजगारधारी पेंशन योजना होगी शुरू
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची की धरती से देश भर के छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और स्वरोजगार करनेवालों को सौगात देंगे. वे खुदरा व्यापारी, दुकानदार व स्वरोजगारधारी पेंशन योजना की शुरुआत करेंगे.
योजना के तहत 60 वर्ष पूरा होने पर छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और स्वरोजगार करने वाले लोगों को 3,000 रुपये पेंशन दी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूचना भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मंगलवार को बताया गया कि श्री मोदी इस योजना की शुरुआत भी रांची से करना चाहते हैं.

योजना का लाभ पाने के लिए व्यापारियों को निबंधन कराना होगा. निबंधन की पात्रता 18 से 40 वर्ष तक के छोटे व्यापारी या स्वरोजगारधारी होंगे. अपनी उम्र के मुताबिक व्यापारियों व स्वरोजगारधारी को 55 से 200 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे. उनके द्वारा जमा राशि के बराबर भारत सरकार भी अपना अंशदान देगी. निबंधित व्यापारी के 60 वर्ष पूरा होने पर उन्हें 3,000 रुपये अाजीवन पेंशन के रूप में दी जायेगी
11 बजे रांची बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचेंगे : मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे रांची बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से सीधे नवनिर्मित विधानसभा भवन परिसर जायेंगे. विधानसभा भवन का अवलोकन कर सेंट्रल हॉल में सभी विधायकों से मिलेंगे. माैके पर प्रधानमंत्री नयी विधानसभा का डाक टिकट भी जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री के लिए बड़े स्क्रीन पर पूरे विधानसभा भवन की बनावट और व्यवस्था दिखाने का इंतजाम किया गया है. विधानसभा से वह प्रभात तारा मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे. वहां केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान मानधन योजना की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे.
प्रधानमंत्री अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश में 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लांचिंग करेंगे. इनमें से 69 झारखंड में होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री साहिबगंज में निर्मित बहुचर्चित मल्टी मॉडल टर्मिनल का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगेे.
वहां पोत पर माल लदाई और अन्य व्यवस्था देखेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री झारखंड सरकार के नये सचिवालय भवन का शिलान्यास भी करेंगे. 1,238 करोड़ रुपये की लागत से नया सचिवालय भवन का निर्माण कराया जाना है.
पीएम इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास उदघाटन और लांचिंग
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
खुदरा व्यापारी, दुकानदार व स्वरोजगारधारी पेंशन योजना
देश के जनजातीय बहुल इलाकों में 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लांचिंग
साहिबगंज में निर्मित बहुचर्चित मल्टी मॉडल टर्मिनल का ऑनलाइन उदघाटन
झारखंड के नये विधानसभा भवन का उदघाटन
झारखंड के नये सचिवालय भवन का ऑनलाइन शिलान्यास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना दी गयी कि पीएम मोदी इस योजना की शुरुआत रांची से करना चाहते हैं. झारखंड के पास अपना विधानसभा भवन होगा. लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत का जो सपना, 19 वर्ष से हम सबने देखा था, वह पूरा होने वाला है. साथ ही, देश का पहला पेपरलेस विधानसभा होने का गौरव भी झारखंड की झोली में आएगा.
करीब एक लाख लोगों को संबोधित भी करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का झारखंड से विशेष लगाव है. इसी वजह से आयुष्मान भारत के बाद उन्होंने पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत करने के लिए भी झारखंड को ही चुना है. 12 सितंबर को पीएम रांची से कुल छह योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन व लांचिंग करेंगे. धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में करीब एक लाख लोगों को संबोधित भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें