रांची : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने दस्तावेज की अनुपलब्धता पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. इस मामले में कहा गया है कि अगर जाति के बारे में आवेदक के दस्तावेज बहुत पुख्ता नहीं हैं, तो अंचलाधिकारी इसकी जांच स्थानीय स्तर पर करायेंगे. आवेदक के बारे में जानकारी हासिल कर प्रयास किया जायेगा कि वह किस जाति के हैं. जांच में संतुष्ट होने पर आवेदक को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
पुख्ता दस्तावेज नहीं हैं, तो स्थानीय स्तर पर करें जांच
रांची : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने दस्तावेज की अनुपलब्धता पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. इस मामले में कहा गया है कि अगर जाति के बारे में आवेदक के दस्तावेज बहुत पुख्ता नहीं हैं, तो अंचलाधिकारी इसकी जांच स्थानीय स्तर पर करायेंगे. आवेदक के बारे में जानकारी […]
कार्मिक ने सारे विभागों के साथ ही आयुक्त, उपायुक्त, एसडीओ व अंचलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है. ज्ञात हो कि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में परेशानी आ रही थी. आवेदन द्वारा जमा किये गये दस्तावेज उतना पुख्ता नहीं होते थे कि बिना स्थानीय स्तर पर जांच के जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके. इस संबंध में सरकार को दिशा-निर्देश के लिए लिखा गया था. अब स्थानीय स्तर पर जांच का दिशा-निर्देश दे दिया गया है.
जाति प्रमाण पत्र को लेकर कार्मिक ने जारी किया दिशा-निर्देश
आयुक्त, डीसी, एसडीओ व अंचलाधिकारियों को पत्र भेजा गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement