सिल्ली : गूंज परिवार के तत्वावधान में शनिवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने विभिन्न स्कूलों के करीब तीन हजार शिक्षकों को सम्मानित किया. इनमें सरकारी, गैर सरकारी, पारा शिक्षक, कॉलेजों के प्रोफेसर व अवकाश प्राप्त शिक्षक शामिल हैं.
Advertisement
सिल्ली में रिसर्च और एकेडमिक सेंटर खुलेगा
सिल्ली : गूंज परिवार के तत्वावधान में शनिवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने विभिन्न स्कूलों के करीब तीन हजार शिक्षकों को सम्मानित किया. इनमें सरकारी, गैर सरकारी, पारा शिक्षक, कॉलेजों के प्रोफेसर व अवकाश प्राप्त शिक्षक शामिल हैं. […]
मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि शिक्षकों के योगदान को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. शिक्षकों के अनुभव व उनकी असीम शक्ति का उपयोग वे सिल्ली इलाके के सर्वांगीण विकास के लिए करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए यहां एक रिसर्च कम एकेडमी सेंटर की स्थापना की जायेगी.
इस सेंटर में इलाके के विभिन्न स्कूलों के एक सौ छात्रों को प्रतिवर्ष देश की सर्वोच्च सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार किया जायेगा. इसके अलावे गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए अलग से कोष तैयार किया जायेगा. दोनों संस्थाओं के संचालन के लिए 10-10 लाख रुपये के कोष तैयार किये जायेंगे. इसके संचालन के लिए शिक्षकों के सहयोग से एक काउंसिल की स्थापना की जायेगी.
समारोह को बीडीअो उदय कुमार, जिप सदस्य रजिया खातून, वीणा देवी, गौतम कृष्ण साहू, प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख प्रफुल्ल कुमार, धीरेंद्र महतो, जयपाल सिंह, अनिल कुमार, विजय चंद्र महतो, कृष्णा कुमार, जलेश्वर महतो ने भी संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता जिप सदस्य सकुरा मुंडा ने की. संचालन गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह में सिल्ली प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. लोगों ने उनके गीत-नृत्य पर तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया. रिया पाठक की प्रस्तुति की काफी सराहना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement