Advertisement
रांची : पुलिस और पत्रकार का भी कट गया चालान
नये प्रावधान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती के साथ हो रहा जुर्माना ट्रैफिक एसपी ने विभाग के जवान व एएसआइ को पकड़ा रांची : मोटरयान (संशोधन) बिल लागू होने के बाद जुर्माने की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में तीन पुलिसकर्मी व एक महिला पत्रकार भी कार्रवाई की जद में […]
नये प्रावधान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती के साथ हो रहा जुर्माना
ट्रैफिक एसपी ने विभाग के जवान व एएसआइ को पकड़ा
रांची : मोटरयान (संशोधन) बिल लागू होने के बाद जुर्माने की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में तीन पुलिसकर्मी व एक महिला पत्रकार भी कार्रवाई की जद में आ गयी. प्लाजा चौक पर खुद ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने ट्रैफिक जवान राकेश कुमार को निर्धारित दर से दोगुना यानी 34 हजार रुपये का चालान कटवाया. जबकि, ट्रैफिक के एएसआइ परमेश्वर राय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए शो-कॉज किया गया है.
राकेश कुमार व परमेश्वर राय दोनों ही प्लाजा चौक ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात थे. गुरुवार रात प्लाजा चौक दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे. दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. बीच रास्ते में दोनों को ट्रैफिक एसपी ने खुद पकड़ा. ट्रैफिक जवान राकेश कुमार से ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण आदि का पेपर जांच के लिए मांगा गया, लेकिन वह कुछ नहीं दिखा सका. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी अनुज उरांव को चालान काटने का निर्देश दिया. ट्रैफिक एसपी ने जवान का ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन माह के लिए निलंबित किये जाने की अनुशंसा डीटीओ से की है.
वहीं, सैप (स्पेशल ऑग्जलरी पुलिस) के पदाधिकारी बंधन मुंडा के चालक का भी 1000 रुपये चालान काटा गया. वहीं, गाड़ीखाना चौक पर ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर एक महिला पत्रकार का छह हजार रुपये का चालान काटा गया.
ऑटो पर मिला कार का नंबर पुलिस ने पकड़ा, मालिक भिड़ा
रांची : कांटाटोली चौक पर एक ऑटो (जेएच 01 एपी-4292) को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा. आॅटो पर एक कार का नंबर लिखा हुआ था. आॅटो को पकड़े जाने की सूचना पा कर आजाद बस्ती निवासी आॅटो मालिक मोइनुल हक मौके पर पहुंचा. वह ट्रैफिक पुलिस से उलझ गया.
बात बढ़ी, तो ट्रैफिक पुलिस ने उसका कॉलर पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि ऑटो वाला पकड़े जाने के डर से टाटा रोड की ओर मुड़ गया और ऑटो मौके पर छोड़ कर भाग निकला. वहीं, गलती पकड़े जाने पर ऑटो मालिक ने मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहा था. इस वजह से उसको पकड़कर लोअर बाजार थाना के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने ऑटो मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर उसे जेल भेज दिया है.
गलती की, तो सजा देते कॉलर क्यों पकड़ लिया
ऑटो मालिक के साथ विवाद होने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसका कॉलर पकड़ लिया. देखते ही देखते इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग पुलिस की इस हरकत पर सवाल उठा रहे थे. कह रहे थे : ऑटो मालिक ने गलती की, तो उसे विधि सम्मत कार्रवाई करते, उसका कॉलर क्यों पकड़ा गया. लोग मांग भी कर रहे थे कि ऐसा करनेवाले पुलिसकर्मी कार्रवाई होनी चाहिए.
रांग साइड और लाइसेंस के लिए 10-10 हजार का चालान
रांची : रेडियम चौक पर रांग साइड चलने और बिना लाइसेंस के वाहन चलानेवाले दो लोगों का 10-10 हजार रुपये चालान काटा गया. एक चालान दया राम राठौर की बाइक(जेएच 01जेड-1517) पर और दूसरा चालान दामोदर महतो की बाइक पर किया गया. चालान रेडियम चौक पर तैनात सदानंद प्रसाद ने काटा. इस चौक पर एक एएसआइ और चार सिपाही तैनात हैं. गुरुवार को रेडियम चौक पर ही 75, 500 रुपये का चालान काटा गया था. वाहनों से जुर्माना वसूली के दौरान हरमू बाइपास में गाड़ीखाना चौक पर शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर पत्थर फेंका. हालांकि इससे कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुए.
धक्का मारनेवाले ऑटो का नहीं चला पता
शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक पर चालान नहीं कटा, क्योंकि गुरुवार को ऑटो के धक्के से चुटिया ट्रैफिक थाना प्रभारी जॉन मुर्मू जख्मी हो गये हैं. उन्हें धक्का मारनेवाले ऑटो का अब तक पता नहीं चला है.
कई दुकानों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, लेकिन ऑटो की गति तेज होने के कारण उसका रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं चल पाया. एक पुलिस पदाधिकारी के अनुसार धक्का मारने के बाद ऑटो रतन पुलिस पोस्ट, एकरा मस्जिद के तरफ काफी तेजी से आया और हिंदपीढ़ी की तरफ मुड़ गया. धक्के से जॉन मुर्मू का माेबाइल व वायरलेस सेट दूर जा गिरा. इस कारण वे किसी से संपर्क नहीं कर पाये थे.
सभी करें ट्रैफिक नियम का पालन : डीजीपी
डीजीपी कमल नयन चौबे ने शुक्रवार को कहा कि मोटरयान (संशोधन) बिल 2019 के लागू होने और दंड शुल्क में इजाफा से कुछ लोगों में नाराजगी हो सकती है, लेकिन यह नियम सबकी सुरक्षा के लिए है.
इस नियम का पालन हर पुलिसकर्मी को भी करना है, चाहे वह किसी भी स्तर के हो. निजी गाड़ियों पर पुलिस लिखवाने व नंबर प्लेट पर पुलिस कलर का इस्तेमाल करनेवालों पर भी कार्रवाई होगी. नो पार्किंग व सिग्नल जंप कुछ लोग गलती से कर जाते हैं, क्योंकि कहीं-कहीं पर पार्किंग सही से लिखी नहीं होती और कहीं पर सिग्नल का निशान लोगों को दिखायी नहीं पड़ता. इसकी विवेचना की जायेगी.
अब तो लग रहा है कि गाड़ी बेचनी पड़ेगी
डिबडीह निवासी संतोष कुमार ने कहा कि नये एमवीआइ एक्ट के जुर्माना के लिए बढ़ायी गयी राशि अव्यावहारिक है. नियम का उल्लंघन करने पर हर्जाना लगाना चाहिए, लेकिन यह राशि इतनी ज्यादा नहीं होनी चाहिए कि गरीब को अपना वाहन ही बेचना पड़े. सरकार की ओर ऐसा नियम बना दिया गया है कि अब माता-पिता अपने बच्चे के साथ नहीं चल सकता है.
पब्लिक कहीं सरकार का ही चालान न काट दे
कांके रोड में कार से चल रहे वीरेंद्र कुमार पांडेय ट्रैफिक के नये नियम से परेशान हैं. उनका कहना है कि पहले सरकार की ओर से जनता को सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए. उसके बाद भी अगर कोई गलती करता है, तो फाइन लेना लाजिमी है. अगर ट्रैफिक नियम के नाम जनता को ज्यादा परेशान किया गया, तो ऐसा न हो कि पब्लिक ही सरकार का चालान न काट दे. सिस्टम दुरुस्त होना चाहिए. बाइक सवार तो अब सड़क पर पड़े किसी घायल व्यक्ति की मदद भी नहीं करेगा.
रातू रोड में बाइक से चल रहे राहुल कुमार ने कहा कि वह बाइक लेकर चौक की अोर नहीं जा रहे हैं. सारा पेपर ठीक रहेगा, तो भी पुलिस तंग करेगी. कुछ न कुछ खामियां निकाल कर चालान काट ही देगी. पहले जो नियम था, अच्छा था. अब तो उलटा-पुलटा नियम लागू कर धांधली की जा रही है. यह आमलोगों को परेशान करने का एक तरीका है. लोगों का जन जीवन प्रभावित हो गया है. यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था बिल्कुल नहीं है. ऐसे में निजी वाहन ही सहारा हैं, लेकिन शासन-प्रशासन ने उस पर भी चोट कर दी है.
इतना अधिक जुर्माना लगाना कहीं से सही नहीं
कोकर में मोबाइल दुकान चलानेवाले अरुण शर्मा रोजाना हरमू से बाइक चला कर आते हैं.नये ट्रैफिक नियम को लेकर वे कहते हैं : यातायात नियम तोड़ने पर इतना भारी जुर्माना वसूलना गलत है. एक साथ इतना जुर्माना नहीं बढ़ाया जाना चाहिए था. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों में आक्रोश है. सरकार को चाहिए कि वह इसे तत्काल वापस ले. इसकी फिर से सीमक्षा की जानी चाहिए. राशि में की गयी बढ़ोतरी कम की जाये. ट्रैफिक रूल के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये. ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन फाइन इतना अधिक नहीं रखा जाये.
हर व्यक्ति को करना होगा नियम का पालन :ट्रैफिक एसपी
ट्रैफिक एसपी ने कहा कि नए नियम का पालन हर व्यक्ति को करना है. चाहे वह आम जनता हो या फिर पुलिस. अगर, नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं, तो नियम के तहत जुर्माना वसूल किया जायेगा. शुक्रवार की सुबह गाड़ीखाना चौक पर वाहनों से जुर्माना वसूली के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की. हालांकि इससे कोई पुलिसकर्मी चोटिल नहीं हुए.
एक गरीब के वेतन जितना कट रहा चालान
अधिकतर पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि 10-12 घंटे ड्यूटी कर हमलोग चालान काट रहे हैं. लेकिन, कई गरीबों का दस-दस हजार रुपये चालान कट जा रहा है. कई गरीब व्यक्ति का तो इतना वेतन भी नहीं है. यदि वह दस हजार चालान जमा करता है, तो उस महीने उसे खाने के लाले पड़ जायेंगे. उसे खाना के लिए कर्ज लेना होगा. पुलिसकर्मियों का कहना है कि इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement